Home / Misleading / लखनऊ में रामचरितमानस जलाने का मास्टरमाइंड था मोहम्मद सलीम? पढ़ें, फ़ैक्टचेक 

लखनऊ में रामचरितमानस जलाने का मास्टरमाइंड था मोहम्मद सलीम? पढ़ें, फ़ैक्टचेक 

हाल ही में समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस महाकाव्य की कुछ चौपाइयों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए उन पर सवाल खड़े किए थे। उन्होनें कहा था कि इसमें से आपत्तिजनक अंशों को निकाल देना चाहिए। इसके बाद यूपी के लखनऊ में कुछ लोगों ने रामचरितमानस की प्रतियां जलाईं। पुलिस ने इस मामले पर 10 लोगों के खिलाफ नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

वहीं सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा इस मामले में एक आरोपी मोहम्मद सलीम का ज़िक्र करके दावा किया जा रहा है कि, वही इसका मास्टरमाइंड है।

CM योगी के पूर्व मीडिया सलाहकार और देवरिया से भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट किया, “श्रीरामचरितमानस जलाने का मास्टरमाइंड निकला मोहम्मद सलीम,साथियों सहित गिरफ्तार,सपा और स्वामी प्रसाद ने सलीम को दी श्रीरामचरितमानस जलाने की सुपारी !!”

Tweet Link

Archive Link

बीजेपी नेता अभिषेक तिवारी समेत अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी यही दावा किया है।

Post Links: 1, 2, 3, 4, 5

फ़ैक्ट चेक

वायरल दावे की पड़ताल के लिए DFRAC टीम ने कुछ की-वर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। हमें इस संदर्भ में कई मीडिया हाउसेज़ द्वारा पब्लिश रिपोर्ट्स मिलीं।

इस घटना पर एबीपी न्यूज ने शीर्षक, “Ramcharitmanas Controversy: रामचरितमानस की प्रतियां जलाने के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल” के तहत एक न्यूज प्रकाशित किया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि लखनऊ के वृंदावन इलाके में अखिल भारतीय ओबीसी महासभा नामक एक संगठन के सदस्यों द्वारा कथित रूप से रामचरितमानस की प्रतियां जलाने का मामला सामने आया था। पुलिस के अनुसार बीजेपी नेता सतनाम सिंह लवी की शिकायत पर रविवार को 10 नामज़द और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

abplive

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने मोहम्मद सलीम को मास्टरमाइंड या मुख्य आरोपी नहीं बताया है। जिन 10 आरोपियों के विरुद्ध के नाम एफ़आईर में दर्ज हैं, उनमें सलीम का नाम 9वें नम्बर पर है।

twitter

निष्कर्ष:

DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि रामचरितमानस की प्रति जलाने के 10 आरोपियों में से सिर्फ़ मोहम्मद सलीम का नाम ज़िक्र किया जाना और उसे मास्टरमाइंड बताना भ्रामक है। 

Tagged: