नेपाल की राजधानी काठमांडू से पर्यटन नगर पोखरा जा रही येती एयरलाइंस का ATR-72 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, इस दुर्घटना में चार क्रू मेंबर्स सहित 68 लोगों के मौत हो गई थी। इस घटना की कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। इस बीच कई मीडिया हाउस ने पुराने विमान हादसों की तस्वीरों को येती एयरलाइंस हादसे से जोड़ कर शेयर किया है।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए ANI डिजिटल ने कैप्शन दिया-“नेपाल में पोखरा हवाई अड्डे के रनवे पर यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। (हिन्दी अनुवाद)
Source: Twitter
इसी तरह कई अन्य मीडिया संस्थानों ने भी इस फोटो के साथ घटना पर रिपोर्ट प्रकाशित किया है।
Source: Twitter
Source: Twitter
फैक्ट चेकः
वायरल तस्वीर का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें रॉयटर्स पर इसी तरह की एक तस्वीर मिली, जिसे 28 सितंबर, 2012 को अपलोड किया गया था। जिसका शीर्षक था- “एक नेपाली पुलिस अधिकारी काठमांडू में निजी फर्म सीता एयर के डोर्नियर एयरक्राफ्ट के दुर्घटना स्थल पर पुलिसकर्मियों को निर्देश देता हुआ। (हिन्दी अनुवाद)
Source: reuters
वहीं कई अन्य सोशल मीडिया हाउस ने भी 2012 के नेपाल हवाई जहाज हादसे की इस रिपोर्ट को कवर किया था।
Source: ibtimes
Source: baaa-acro
DO228-202 विमान दुर्घटना के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे एक कोलाज दिया गया है।
कई मीडिया संस्थानों की रिपोर्ट्स के मुताबिक नेपाल की राजधानी काठमांडू के पास हुए उस विमान दुर्घटना में सात ब्रिटिश नागरिकों सहित सभी 19 लोगों की मौत हो गई थी। विमान का संचालन निजी एयरलाइन सीता एयर की थी। डोर्नियर एयरक्राफ्ट उड़ान भरने के तुरंत बाद नीचे आ गिरी, जिससे सीता एयर विमान के सभी 19 यात्रियों की मौत हो गई थी।
इसके अलावा एक अन्य कोलाज को 2012 सीता एयरलाइंस और 2023 येती एयरलाइंस दुर्घटनाओं के बीच अंतर जानने के लिए दिया गया है।
निष्कर्षः
अलग-अलग मीडिया हाउस की रिपोर्ट्स और DFRAC की फैक्ट चेक से साफ है कि कई मीडिया संस्थानों द्वारा शेयर की गई वायरल तस्वीर 2012 की प्राइवेट एयरलाइन सीता हादसे की है। यह हाल ही में येति एयरलाइंस के विमान दुर्घटना की नहीं है। इसलिए मीडिया संस्थानों द्वारा शेयर की गई तस्वीर भ्रामक है।