बॉलीवुड के फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर एक नया दावा किया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि उनकी फिल्म ऑस्कर के शॉर्टलिस्ट हुई है। विवेक अग्निहोत्री अक्सर विवादों में रहते हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट से कई बार भ्रामक सूचनाएं भी शेयर की गईं।
विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट किया- “BIG ANNOUNCEMENT: #TheKashmirFiles has been shortlisted for #Oscars2023 in the first list of @TheAcademy. It’s one of the 5 films from India. I wish all of them very best. A great year for Indian cinema.” जिसका हिन्दी अनुवाद है- “बड़ी घोषणा: #TheKashmirFiles को @TheAcademy की पहली लिस्ट में #Oscars2023 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। यह भारत की 5 फिल्मों में से एक है। मैं उन सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। भारतीय सिनेमा के लिए एक महान वर्ष”
इसके अलावा कई अन्य यूजर्स भी इसी तरह का दावा कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल दावे का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने गूगल पर सिंपल सर्च किया। हमें ‘आज तक’ की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि विवेक अग्निहोत्री ने दर्शकों को भ्रामक सूचना दी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक एकेडमी अवॉर्ड्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने पर पता चला कि विवेक अग्निहोत्री का दावा गलत है। फिल्म अभी शॉर्टलिस्ट नहीं हुई है। भारत की तरफ से सिर्फ एक ही फिल्म ‘द लास्ट फिल्म शो’ ऑस्कर के लिए इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगिरी में शॉर्टलिस्ट हुई है। जिसका ऐलान पहले ही कर दिया गया था। अन्य कैटेगिरी में शॉर्टलिस्ट हुई फिल्मों की जानकारी अभी नहीं आई है।
इसके बाद हमने ऑस्कर की ऑफिशियल वेबसाइट https://oscars.org/news पर विजिट किया। हमें न्यूज सेक्शन में “95TH OSCARS – REMINDER LIST OF ELIGIBLE PRODUCTIONS” शीर्षक से एक प्रेस सूचना मिली। इस लिस्ट में भारत की कई फिल्में शामिल हैं, जिसमें RRR, कांतारा और ‘द कश्मीर फाइल्स’ का नाम है। जिससे यह स्पष्ट होता है कि फिल्म रेस में बनी हुई है और वह ऑस्कर्स-2023 में आगे जाने के लिए एलिजिबल हुई है।
ऑस्कर अवॉर्ड की ऑफिशिलय वेबसाइट पर 21 दिसंबर 2022 को ही शॉर्टलिस्ट फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी गई थी। जिसमें ‘द कश्मीर फाइल्स’ का कोई जिक्र नहीं है। भारत से सिर्फ एक फिल्म शॉर्टलिस्ट हुई है, जिसका नाम “द लास्ट फिल्म शो” है। जिसे विवेक अग्निहोत्री बिग अनाउंसमेंट बता रहे हैं वह महज एलिजिबिटी लिस्ट है।
निष्कर्षः
‘आज तक’ की रिपोर्ट से स्पष्ट हो रहा है कि विवेक अग्निहोत्री का दावा गलत है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ ऑस्कर के लिए अभी इलिजिबल लिस्ट में है, अभी फिल्म शॉर्टलिस्ट नहीं हुई है।