Home / Misleading / क्या सर (SIR) शब्द अंग्रेजों की गुलामी का प्रतीक है? जिसका अर्थ है – “मैं आपका गुलाम रहूंगा!” पढ़े: फैक्ट चेक

क्या सर (SIR) शब्द अंग्रेजों की गुलामी का प्रतीक है? जिसका अर्थ है – “मैं आपका गुलाम रहूंगा!” पढ़े: फैक्ट चेक

‘सर’ शब्द का प्रयोग हम रोजमर्रा में किसी शख्स को आदर-सत्कार देने के लिए करते है। लेकिन सोशल मीडिया पर ‘सर’ शब्द को अंग्रेजों की दासता का प्रतीक बताया जा रहा है।

अरुण कुमार गुप्त नामक फेसबुक यूजर ने एक पोस्टर शेयर किया। जिसमे उन्होने ‘सर’ शब्द का अर्थ बताते हुए लिखा कि आप सभी ‘सर’ कहकर बुलाते है। लेकिन क्या आप जानते है सर शब्द का क्या मतलब होता है..? इसका जिस वाक्य का शब्द संक्षेप है, वह पूर्ण वाक्य है “Slave I Remain” (SIR) जिसका अर्थ है (मै गुलाम रहूँगा), अर्थात जिसको हम सर कहते है तो उस व्यक्ति को हम संक्षेप में कहते है कि “मैं आपका गुलाम रहूंगा”। मुझे अपनी दासता स्वीकार है। ब्रिटिश अपने शासन के दौरान यही चाहते थे कि सभी भारतीय उन्हे ‘सर’  के रूप में संबोधित करे। आजादी के 75 वर्ष पश्चात आज भी हम सभी को सर  बुलाते रहते है। हमको लगता है कि यह “सर” शब्द बोलने से सामने वाले को सम्मान मिलता है और हमारे शिक्षित होने का प्रदर्शन होता है। जबकि यहीं तो हमारे सबसे बड़ा भ्रम है, जिसका हमको ज्ञान नहीं है और हमारा अहंकार इसको मानने भी नहीं देता। सच कहूं तो मै भी अभी तक “सर” शब्द का मतलब नहीं जानता था। ज्ञातव्य हो, अमेरिकी राष्ट्रपति को भी “मिस्टर प्रेसिडेंट” संबोधित किया जाता है SIR नहीं।

Source: Facebook

अंग्रेज़ो  ने कितनी बुद्धिमानी से हमारे देश पर शासन किया। उन्होने गलत अर्थ वाले शब्दों जैसे “सर”, “अंकल”, “आंटी”, “हैलो” आदि को हमारे दैनिक शब्दावली में सम्मिलित कर हमको धीरे-धीरे मानसिक रूप से कमजोर करते है। हम भी कितने मूर्ख है, अभी भी उनके रास्ते पर आंख बंद करके चल रहे है। इस संदेश को तेजी से प्रसारित करे एवं किसी को भी सर कहना बंद करे, यह गुलामी का प्रतीक है।

फैक्ट चेक:

Source: Cambridge dictionary

वायरल हो रहे दावे की जांच के लिए DFRAC टीम ने सबसे पहले कैंब्रिज डिक्शनरी को देखा। जहां “सर” शब्द को एक संज्ञा बताया गया है। जिसका प्रयोग किसी व्यक्ति से बात करने के लिए औपचारिक और विनम्र तरीके के रूप में उपयोग किया जाता है।

Source: oxfordlearnersdictionaries

वहीं ऑक्सफोर्ड डिक्शनरीज में “सर” शब्द का अर्थ बताया गया कि “सर शब्द का प्रयोग किसी ऐसे व्यक्ति को संबोधित करने के विनम्र तरीके के रूप में उपयोग किया जाता है जिसका नाम आप नहीं जानते।“

Source: Britannica

इसके अलावा हमने ब्रिटानिका डिक्शनरी में “सर” के चार अर्थ बताए गए।

  1. एक ऐसे व्यक्ति के लिए विनम्र रूप से नाम लिए बिना उपयोग किया जाता है जिसे आप नहीं जानते हैं।
  2. रैंक या अधिकार धारण करने वाले व्यक्ति के लिए विनम्र रूप से नाम लिए बिना उपयोग किया जाता है।
  3. एक औपचारिक पत्र की शुरुआत में पते के रूप में नाम लिए बिना उपयोग किया जाता है।
  4. नाइट या बैरोनेट के नाम से पहले एक शीर्षक के रूप में उपयोग किया जाता है।

निष्कर्ष:

अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट हो जाता है कि वायरल दावा फेक है। क्योंकि “सर” शब्द ब्रिटिश दासता का प्रतीक नहीं बल्कि किसी को सम्मान और सत्कार देने के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला शब्द है। इसका अर्थ “मैं आपका गुलाम रहूंगा” नहीं है।

Tagged: