सोशल मीडिया पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राहुल गांधी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि- “जब तक चल रही है… जब नहीं काम करेगी तो रोक देंगे…”। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से कनेक्ट कर रहे हैं और यात्रा को राहुल गांधी के लिए टाइम पास करार दे रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक वेरीफाइड यूजर ने लिखा- “जब तक चल रही है… जब नहीं काम करेगी तो रोक देंगे… For Rahul Gandhi, Bharat Jodo Yatra is timepass.”
वहीं इस वीडियो को बीजेपी के राष्ट्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- “जब तक चल रही है… जब नहीं काम करेगी तो रोक देंगे…ऐसे कैसे चलेगा, शहज़ादे?”
वहीं कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स भी इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने सर्च किया। हमें यह वीडियो के संदर्भ में कई मीडिया हाउस द्वारा कवर की गई न्यूज मिली। India TV (@indiatvnews) ने इस वीडियो के संदर्भ न्यूज पोस्ट करते हुए लिखा- “रिपोर्टर ने राहुल गांधी से पूछा सवाल- टीशर्ट ही रहेगी क्या लगातार? ‘जब तक चल रही है… जब नहीं काम करेगी तो रोक देंगे…’- राहुल गांधी ने दिया जवाब”
वीडियो को पूरा सुनने के बाद यह स्थिति स्पष्ट हो रही है कि राहुल गांधी टी-शर्ट के संदर्भ में सवाल पूछे जाने पर जवाब दे रहे थे। वहीं इस वीडियो के साथ पूरे बातचीत का ट्रांसक्रिप्शन एक यूजर ने पोस्ट किया है, जो इस प्रकार है- “किसी ने पूछा- टीशर्ट ही रहेगी क्या? राहुल गांधी मुड़कर कहते हैं- जब तक चल रही है चल रही है, नहीं काम करेगी तो रोक देंगे। झूठ की फैक्ट्री इसमें से सवाल गायब करके इसे यात्रा के संदर्भ में शेयर कर रही है। भाजपा आज तय कर ले कि झूठ नहीं बोलेंगे तो कल तक इतिहास हो जाए।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि राहुल गांधी का आधा-अधूरा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वहीं राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा के संदर्भ में नहीं बल्कि रिपोर्टर द्वारा टी-शर्ट पर पूछे गए सवाल पर जवाब में कहते हैं- “जब तक चल रही है… जब नहीं काम करेगी तो रोक देंगे…”। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा गलत है।