सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। वायरल पोस्ट में महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ एक एक्सप्रेसवे की तस्वीर छपी है। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह फोटो महाराष्ट्र में हाल ही में बनाए गए मुंबई और नागपुर से इंटर-कनेक्टेड हाईवे का एरियल व्यू है।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए कृष्णा शर्मा नाम के यूजर ने कैप्शन दिया: “देवेंद्र फडणवीस का ड्रीम प्रोजेक्ट हुआ पूरा, मुम्बई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन. उपमुख्यमंत्री Devendra Fadnavis.”
स्रोत: Facebook
फैक्ट चेक:
वायरल दावे की हकीकत जानने के लिए DFRAC की टीम ने कुछ कीवर्ड सर्च किए और पाया कि मुंबई लाइव ने इस रिपोर्ट को 6 मार्च 2020 को अपलोड किया था। शीर्षक: “नई मुंबई-नागपुर सड़क परियोजना के लिए कुछ भूमि अधिग्रहण अभी भी लंबित हैं।”
स्रोत: Mumbailive
आगे सर्च करने पर, टीम को 123 आरएफ की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट मिली। जिसका शीर्षक है- “एरियल व्यू हाईवे जंक्शन, चौराहा, इंटरचेंज और एक्सप्रेसवे थाईलैंड में एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा है।”
स्रोत: 123rf
वहीं एडोब स्टॉक वेबसाइट पर भी हमें एक ऐसी ही तस्वीर मिली-
स्रोत: Adobe
इसके अलावा और सर्च करने पर हमें गेटीइमेज की एक तस्वीर मिली। जिसके विवरण में बताया गया है कि- “एरियल टॉप व्यू एक्सप्रेसवे रोड मल्टी लेंस, मित्राफाप रोड, नखोन रत्चासिमा एन, थाईलैंड।
स्रोत: Getty Image
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि एक्सप्रेस-वे की वायरल तस्वीर 3 साल पुरानी है और यह तस्वीर मुंबई-नागपुर प्रोजेक्ट की नहीं बल्कि थाईलैंड की है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया गया दावा भ्रामक है।