सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि एक न्यूज़ चैनल द्वारा दिखाए गए एग्ज़िट पोल के अनुसार गुजरात चुनाव के पहले चरण में आम आदमी पार्टी (AAP) को, 49-54 सीटें मिल सकती हैं।
अमरेन्द्र प्रताप सिंह ठाकुर नामक फ़ेसबुक यूज़र ने स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा,“गुजरात में भाजपा की नींद उड़ी हुई है AAP को चुनाव के पहले चरण में मिल सकती हैं 49-54 सीटें, परिवर्तन हो चुका है। #GujratElections2022 #GujratVoteForJhadu”
इसी तरह अन्य यूज़र्स ने भी स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए मिलते-जुलते दावे किये हैं।
फ़ैक्ट चेक:
वायरल दावे का फ़ैक्ट चेक करने के लिए DFRAC टीम ने स्क्रीनशॉट को ध्यान से देखा तो पाया कि स्क्रीनशॉट पर एबीपी न्यूज़ का लोगो नज़र आ रहा है। इसके बाद टीम ने कुछ की-वर्ड की मदद से यूट्यूब पर सर्च किया और टीम ने पाया कि वास्तव में ऐसा नहीं है। ऑरिजिनल स्क्रीनशॉट में है कि पहले चरण की वोटिंग पर बोले केजरीवाल।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल स्क्रीनशॉट एडिटेड है इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का ये दावा कि गुजरात चुनान के पहले चरण में ‘आप’ को 49-54 सीटें मिलने का दावा फेक और भ्रामक है।
दावा: गुजरात चुनाव के पहले चरण में AAP को मिल सकती हैं 49-54 सीटें
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स
निष्कर्ष: फ़ेक