पाकिस्तान के वजीराबाद में पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की रैली में गोलीबारी हुई है। एक गोली इमरान खान के पैर में भी लगी है। उन्हें इलाज के लिए लाहौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस हादसे में एक शख्स की मौत भी हुई है।
इस हमले के बाद से सोशल मीडिया पर कई फोटो वायरल हो रहे हैं। भारत की न्यूज़-24 ने एक फोटो शेयर करते हुए घटना की जानकारी दी है। न्यूज-24 ने इस घटना को शेयर करते हुए लिखा- “#Breaking: गोली लगने के बाद इमरान खान की तस्वीर आई सामने। हमले में 9 लोग हुए घायल, 1 की मौत #ImranKhan”
वहीं न्यूज़-24 ने एक और फोटो शेयर किया है।
फैक्ट चेक:
न्यूज़-24 द्वारा इमरान खान के घायल होने की शेयर की गई तस्वीर का फैक्ट चेक करने के लिए हमने फोटो को रिवर्स सर्च किया। रिवर्स करने पर हमें हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट मिली।
इस रिपोर्ट को 8 मई 2013 को पब्लिश किया गया है। इस फोटो में वायरल फोटो को देखा जा सकता है। यह फोटो उस वक्त की है, जब एक रैली के दौरान इमरान खान गिरकर घायल हो गए थे। इस घटना को अल-जजीरा सहित कई मीडिया हाउस ने कवर किया है।
वहीं न्यूज़-24 द्वारा शेयर की गई दूसरी फोटो को रिवर्स सर्च करने पर सामने आया कि यह फोटो 2014 की है। इस फोटो को इमरान खान के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से 17 अगस्त 2014 को पोस्ट किया गया था।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि इमरान खान के घायल होने का न्यूज़-24 द्वारा शेयर किया गया फोटो 9 साल पुराना है। वहीं दूसरा फोटो 8 साल पुराना है। इसलिए न्यूज़-24 द्वारा शेयर किया गया फोटो भ्रामक है।