Home / Misleading / फ़ैक्ट-चेक: दैनिक भास्कर ने पब्लिश की राहुल गांधी की फोटोशॉप्ड तस्वीर

फ़ैक्ट-चेक: दैनिक भास्कर ने पब्लिश की राहुल गांधी की फोटोशॉप्ड तस्वीर

दैनिक भास्कर की एक न्यूज़ कटिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस न्यूज़ को शीर्षक दी गई है,“महाकाल दर्शन करेंगे राहुल, मप्र में 13 दिन चलेगी भारत जोड़ो यात्रा, 20 को बुरहानपुर आएगी”

Screenshot

फ़ैक्ट चेक

दैनिक भास्कर की इस न्यूज़ कटिंग से साफ है कि ये दैनिक भास्कर के दिल्ली एडिशन की है। DFRAC टीम ने दैनिक भास्कर के दिल्ली एडिशन को चेक किया। हमें ये ख़बर राहुल गांधी की फोटोशॉप इमेज के साथ मिली।

DFRAC

दैनिक भास्कर द्वारा पब्लिश राहुल गांधी की यही तस्वीर, इससे पहले भी वायरल हो चुकी है, जिसका फ़ैक्ट-चेक DFRAC द्वारा किया गया था।

Screenshot

Source: Twitter

वायरल तस्वीर की ह़क़ीक़त जानने के के लिए DFRAC टीम ने राहुल गांधी की इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया और 18 अक्टूबर, 2022 को कांग्रेस पार्टी के ऑफ़िशियल हैंडल के एक ट्वीट में ओरिजिनल तस्वीर पाई।

कांग्रेस द्वारा किये गए ट्वीट में लिखा गया था, “योद्धा सा भाव है, संत सी मुस्कान। आज इसी के पीछे, सारा हिंदुस्तान।। #BharatJodoYatra

DFRAC

दोनों तस्वीरों में स्पष्ट अंतर देखा जा सकता है क्योंकि वायरल तस्वीर में दाढ़ी और बाल ज़्यादा बढ़े हुए, देखे जा सकते हैं, जो ओरिजिनल तस्वीर तुलनात्मक रूप से कम है।

निष्कर्ष:

राहुल गांधी की वायरल तस्वीर फ़ोटोशॉप्ड/एडिटेड है,  इसलिए दैनिक भास्कर द्वारा पब्लिश राहुल गांधी की तस्वीर भ्रामक है।

Tagged: