सोशल मीडिया पर एक 10 सेकेंड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ चल रहे हैं, इस दौरान उस भीड़ में चल रहा एक युवक पीएम नरेंद्र मोदी का फेस-मास्क पहन लेता है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को गुजरात का बताते हुए अरविंद केजरीवाल का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।
ट्विटर पर “Santosh Chauhan Sudarshan News” नामक वेरीफाइड यूजर ने लिखा- “गुजरात मे अरविंद केजरीवाल के सपोर्टर 😂🤣”। संतोष चौहान के ट्विटर बायो की जांच करने पर सामने आया कि उसने बायो में- भावी चेयरमैन प्रत्याशी/ रिपोर्टर संत कबीर नगर/ पूर्व जिला पंचायत सदस्य/ पूर्व क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य लिखा है।
वहीं इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स भी शेयर कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे वीडियो के सत्यता की जांच के लिए DFRAC की टीम ने सबसे पहले वीडियो को कुछ फ्रेम्स में कन्वर्ट किया। इसके बाद हमने रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह वीडियो आकाश सागर नामक यूजर के ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला। इस वीडियो को 7 जनवरी 2022 को अपलोड किया गया था और लोकेशन में नई दिल्ली दिख रहा है।
इंस्टाग्राम पर आकाश सागर ने इस वीडियो को 28 मार्च 2022 को पोस्ट किया है।
आकाश सागर की इंस्ट्राग्राम प्रोफाइल देखने पर पता चला है कि वह रील बनाते रहते हैं। उनके 987000 हजार फॉलोवर्स भी हैं।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो गुजरात का नहीं बल्कि दिल्ली का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा गलत है।