हाल ही में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की UPSSSC PET 2022 परीक्षा संपन्न हुई। जिसमे 25 लाख उम्मीदवार शामिल हुए। इन उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए भीड़ से भरी ट्रेनों में यात्रा करने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।
राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल 24 ने भी ऐसा ही एक वीडियो प्रसारित किया। जिसमे देखा जा सकता है कि यात्रियों की भीड़ ट्रेन के दरवाजों पर लटके हुए यात्रा कर रही है। वीडियो को ट्वीट कर चैनल ने लिखा – आज UP में PET की परीक्षा है। ◆ परीक्षा देने आए युवाओं ने किया हंगामा।
इसके अलावा कई अन्य वेरिफाईड यूजर ने भी मिलते-जुलते केप्शन के साथ इस वीडियो को शेयर किया।
फैक्ट चेक:
वायरल वीडियो की जांच के लिए DFRAC ने सबसे पहले InVID टूल की मदद से वीडियो को कीफ्रेम में बदला। कीफ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमें ऐसा ही एक वीडियो यूट्यूब पर मिला। जिसे 27 फरवरी 2018 को यूट्यूब पर पोस्ट किया गया था। साथ ही बताया गया कि ये वीडियो पटना का है।
इसके अलावा हमें 6 अक्टूबर, 2019 को प्रकाशित हुई News18 की एक रिपोर्ट भी मिली, जिसमें वायरल वीडियो के स्क्रीन-ग्रैब का इस्तेमाल किया गया। जिसमे वीडियो के पटना के होने की पुष्टि होती है।
इतना ही नहीं #InfoUPFactCheck ने भी वीडियो का खंडन करते हुए अपने ट्वीट में लिखा – सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ अकाउंट्स द्वारा उत्तर प्रदेश में आयोजित PET को लेकर मुंबई लोकल का वीडियो प्रदर्शित कर परीक्षा में अव्यवस्था की भ्रामक तस्वीर प्रस्तुत की जा रही है। उत्तर प्रदेश में PET पूर्ण पारदर्शी एवं व्यवस्थित ढंग से आयोजित की जा रही है।
निष्कर्ष:
अत: वायरल वीडियो भ्रामक है। क्योंकि वीडियो यूपी-पीईटी परीक्षा-2022 का न होकर पटना का है। जो 2018 में ही इंटरनेट पर मौजूद है।