Home / Featured / फैक्ट चेक: क्या कार्टून नेटवर्क 30 साल बाद बंद हो रहा है?

फैक्ट चेक: क्या कार्टून नेटवर्क 30 साल बाद बंद हो रहा है?

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शुक्रवार को ट्विटर पर इस बात को लेकर चिंता जताई कि कार्टून नेटवर्क चैनल बंद होने जा रहा है। कार्टून नेटवर्क (CN) वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के स्वामित्व वाला एक अमेरिकी केबल टेलीविजन चैनल है। चैनल का पिछले 30 वर्षों से अपने कार्टून शो के कारण बच्चों में काफी क्रेज रहा है।

पूरे इंटरनेट पर लोग इस खबर को सदमे और निराशा में पोस्ट कर रहे हैं। क्योंकि कार्टून नेटवर्क की स्थापना 1 अक्टूबर 1992 को हुई थी, और यह मौजूद सबसे पुराने कार्टून चैनलों में से एक है।

Rap TV का ट्विटर पर एक आधिकारिक पेज है। जिसको 800k से अधिक यूजर फॉलो करते है। ये अपने ट्वीट में लिखता है कि “कार्टून नेटवर्क स्टूडियो को 30 साल बाद बंद किया जा रहा है और वार्नर ब्रदर्स के साथ विलय कर दिया जाएगा।”

अन्य यूजर ने भी इस खबर को सोशल मीडिया पर ऐसे ही दावों के साथ अलग-अलग कैप्शन में पोस्ट किया।

https://twitter.com/_ChickenBroth_/status/1580754084310548480?s=20&t=hOg29v_hbBeJF2e_iVTARg

फैक्ट चेक:

वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC टीम ने सबसे पहले सीएन नेटवर्क्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को स्क्रॉल किया। इस दौरान एक ट्वीट मिला। जिसमे कंपनी ऐसे किसी भी दावे से इनकार कर रही है।

ट्वीट में कहा गया कि ” हम कहीं नहीं जा रहे है , हम सिर्फ 30 साल के हो रहे हैं” हमारे प्रशंसकों के लिए: हम कहीं नहीं जा रहे हैं। हम प्यारे, नवोन्मेषी कार्टूनों के लिए हमेशा आपका घर रहे हैं और रहेंगे ️⬜️ जल्द ही और भी बहुत कुछ आने वाला है! #CartoonNetwork #CN30 #30andhriving #CartoonNetworkStudios #FridayFeeling #FridayVibes।”

द इंडियन एक्सप्रेसबिजनेस इनसाइडर जैसी कई मीडिया साइटों द्वारा भी सीएन नेटवर्क द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण के बाद, ने भी कार्टून नेटवर्क के बंद नहीं होने की खबरें चलाईं।

निष्कर्ष:

सीएन नेटवर्क के द्वारा दावे का खंडन करने से यह स्पष्ट है कि कार्टून नेटवर्क बंद नहीं हो रहा है और वायरल दावा फर्जी है।

Tagged: