सोशल मीडिया पर दुबई के बुर्ज खलीफा का एक फोटो जमकर वायरल हो रहा है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि रात के वक्त बुर्ज खलीफा और आस-पास की इमारतों पर काफी लाइटिंग की गई है। बुर्ज खलीफा पर शाहरूख खान की फिल्म पठान का पोस्टर पर लगाया गया है। इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं 2 नवंबर को शाहरुख खान के जन्मदिन के अवसर पर बुर्ज खलीफा पर उनकी फिल्म पठान का टीजर लॉन्च किया जाएगा।
फेसबुक पर इस फोटो को ‘SRK The King of Bollywood’ नामक यूजर ने शेयर किया है। इस फोटो को 42 हजार से ज्यादा लाइक्स, 1300 कमेंट्स और करीब 600 शेयर किए गए हैं।
वहीं ट्यूटर पर अभिजीत कुमार नामक यूजर ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा- “#पठान का टीजर दुबई में #बुर्जखलीफा पर देखा जाएगा #यूएई 2 नवंबर को मेगास्टार शाहरुख का जन्मदिन मना रहा है. बने रहें क्योंकि #पठान 25 तारीख को आ जाएगा. जनवरी 2023🔥 #शाहरुख खान”
वहीं इस फोटो को अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया जा रहा है।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे फोटो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने सबसे पहले रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें एक वेबसाइट पर यह फोटो मिली। इस फोटो को जनवरी-2018 में अपलोड किया गया था। इस फोटो में कहीं भी पठान लिखा हुआ और शाहरूख खान की तस्वीर नहीं देखी जा सकती है।
यहां दोनों फोटो का कोलाज दिखाया जा रहा है। इस कोलाज में देखा जा सकता है कि ओरिजिनल फोटो में कहीं भी शाहरुख खान और उनकी फिल्म पठान का पोस्टर नहीं है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फोटो एडिटेड है। ओरिजिनल फोटो 4 साल पुराना यानी 2018 का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा गलत है।
दावा- शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का पोस्टर बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- फेक