Home / Featured / फैक्ट चेकः गुजरात में तोड़ी गई पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा? 

फैक्ट चेकः गुजरात में तोड़ी गई पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा? 

सोशल मीडिया साइट्स पर एक फोटो वायरल हो रहा है। इस तस्वीर को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि गुजरात में गुंडों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीटर पर वेरिफाइड यूजर और उत्तर नागपुर से कांग्रेस विधायक डॉ. नितिन राउत ने लिखा- “आप इंदिरा गांधी की प्रतिमा तोड़ सकते हैं, उनके विचार नहीं। फोटो पीएम नरेंद्र मोदी जी के गुजरात से आई है।”

no english translaiton of former pm

Source: Twitter

इस बीच कई अन्य यूजर्स भी ऐसा ही दावा शेयर कर रहे हैं-

खालिद नाम के एक अन्य यूजर ने तस्वीर को कैप्शन के साथ शेयर किया- “गुजरात के कजड़ा गांव में एक युवक ने पहले सोशल मीडिया पर चैलेंज दिया, फिर गांव के ही पार्क में लगी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा को तोड़ दिया।” 

journo khalid

Source: Twitter

वहीं एक अन्य यूजर जय यदुवंशी डीगारा ने लिखा- ”शर्म करो बीजेपी बालो, अगर आप लोग देश को आगे नहीं बड़ा सकते तो उसे अंधकार में मत गिराओ”

shame on bjp

Source: Twitter

फैक्ट चेकः 

तस्वीर के वास्तविकता की जांच करने के लिए DFRAC टीम ने रिवर्स इमेज सर्च किया। टीम ने पाया कि NHP news और Hindustan news hub सहित कई मीडिया हाउस ने इस खबर को कवर किया है और न्यूज में साफ लिखा है कि इंदिरा गांधी की यह टूटी प्रतिमा गुजरात की नहीं बल्कि राजस्थान की है। प्रतिमा राजस्थान के झुंझुनू जिले में कजरा गांव में स्थित है। 

hindi pm
Hindustan news hub

Source: NHP news

निष्कर्ष:

DFRAC के फैक्ट चेक से यह स्पष्ट है कि भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा को तोड़े जाने की वायरल तस्वीर गुजरात की नहीं बल्कि राजस्थान की है।

दावा- पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा को गुजरात में तोड़ा गया

दावाकर्ता- डॉ नितिन राउत और अन्य सोशल मीडिया यूजर्स

फैक्ट चेक- भ्रामक 

Tagged: