इंटरनेट पर चेक की एक तस्वीर वायरल हो रही है। चेक के साथ इस तस्वीर पर लिखा है कि ‘लंदन भागने से पहले विजय माल्या द्वारा दिया गया 35 करोड का चेक भाजपा के पार्टी फंड में!! देश को बचाने के लिए इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।‘ इस बीच, ट्विटर यूजर मनोज तोमर ने तस्वीर को इस कैप्शन के साथ शेयर किया, “#भाजपा बिलकुल ईमानदार पार्टी है-अंध भक्त ।“
इसी तरह कई अन्य यूजर्स ने भी इसी तरह के दावों के साथ इस तस्वीर को शेयर किया है।
फैक्ट चेक
चेक में तारीख 8 नवंबर 2016 है लेकिन माल्या उससे पहले ही 2 मार्च 2016 को देश से भाग गया था । इसलिए चेक पर तारीख माल्या के देश छोड़ने के बाद की है
इसके अलावा, चेक में और भी कई त्रुटियाँ हैं:
- भारतीय जनता पार्टी को भारतीय जनता पार्टी के रूप में गलत वर्तनी है।
- विजय माल्या का सिग्नेचर गलत है।
- ऐसा ही चेक AAP के पूर्व सदस्य कपिल मिश्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिखाया था। दोनों चेक ग्लैमर स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से जारी किए गए थे । यह दिल्ली की एक कंपनी है जिसके निर्देशक अमित कुमार सक्सेना हैं। आप के चेक में खाली तारीख वाले कॉलम को छोड़कर दोनों चेक एक जैसे हैं।
मामले की और छानबीन करने पर DFRAC टीम को पता चला कि यह तस्वीर पहले भी वायरल हो चुकी है।
निष्कर्ष
इस फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल तस्वीर एडिटेड है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स के दावे भ्रामक है।