Home / Featured / प्रयागराज के हनुमान मंदिर में मुस्लिम शख्स ने पढ़ी नमाज?, पढ़ें- फैक्ट चेक 

प्रयागराज के हनुमान मंदिर में मुस्लिम शख्स ने पढ़ी नमाज?, पढ़ें- फैक्ट चेक 

सोशल मीडिया के सभी साइट्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो प्रयागराज के हनुमान मंदिर का है, जहां एक मुस्लिम शख्स नमाज पढ़ रहा है। इस वीडियो में युवक को नमाज की मुद्रा में बैठे हुए देखा जा सकता है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए “GAUTAM BHATT  #अखंड_भारत #हिन्दु राष्ट्र” नामक यूजर ने लिखा- “*प्रयागराज* सिविल लाइंस प्रभु श्री हनुमान जी का मंदिर में नमाज पढ़ता जिहादी और वहां पर नपुंसक हिंदू देखते रहे किसी ने अपनी मां का दूध नहीं पिया की इस जेहादी को भगा सके और यही हिंदू अपने भाई चाचा ताऊ मामा फूफा सबसे लड़ जायेंगे प्रॉपर्टी के लिए पर अपने धर्म के लिए नही लड़ पाए”

https://twitter.com/Gautambhatt005/status/1572842233946329088?s=20&t=qceCLqKIlhwXo_yVW5EhiQ
Twitter Post

इस वीडियो को UttarPradesh.ORG News नामक वेरीफाइड ट्वीटर अकाउंट से शेयर करते हुए कैप्शन- “#प्रयागराज: प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित हनुमत निकेतन, हनुमान मंदिर में युवक के कथित तौर पर नमाज पढ़ने का दावा करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर #Viral हो रहा हैं। वीडियो में दाढ़ी रखे हुए एक युवक पीठ पर गमछा लपेटे हुए हाथों को कान तक ले जाते और फिर सजदा करते हुए देखा जा रहा है” दिया गया है। 

Twitter Post

वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है। 

Twitter Post
Twitter Post
Twitter Post
Twitter Post
Twitter Post

फैक्ट चेकः 

वायरल हो रहे वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए हमने सोशल मीडिया पर सर्च किया। हमें प्रयागराज पुलिस के ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट किया एक वीडियो और एक पोस्टर मिला है। प्रयागराज पुलिस ने इस पोस्ट में बताया कि वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम वैभव त्रिपाठी है। वह प्रयागराज के कर्नलगंज का रहने वाला है। 

Twitter Post

इस वीडियो में वैभव त्रिपाठी बताते हैं कि वह रोजाना मंदिर में पूजा करने आते हैं। वह ठाकुर जी के भक्त हैं। वह मंदिर में आकर वज्रासन में बैठते हैं और वज्रासन में बैठकर ही पूजा करते हैं, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा नमाज की मुद्रा समझ लिया गया। 

निष्कर्षः 

प्रयागराज पुलिस और वैभव त्रिपाठी द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण के बाद यह साफ हो गया है कि मंदिर में किसी भी मुस्लिम शख्स द्वारा नमाज नहीं पढ़ी गई। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा पूरी तरह से गलत है। 

दावा- प्रयागराज के हनुमान मंदिर में मुस्लिम शख्स ने पढ़ी नमाज?

दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स 

फैक्ट चेक- फेक 

Tagged: