Home / Featured / फैक्ट चेक: क्या आम आदमी पार्टी ने कहा – “नमाज पढ़ेगा गुजरात?’’

फैक्ट चेक: क्या आम आदमी पार्टी ने कहा – “नमाज पढ़ेगा गुजरात?’’

सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी (आप) के बिलबोर्ड की एक तस्वीर बड़ी वायरल हो रही है। जिसमे दावा किया गया कि आम आदमी पार्टी (आप) ने नमाज का समर्थन और भागवत सप्ताह तथा सत्यनारायण कथा का विरोध किया है।

एक यूजर ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि “नमाज पढ़ेगा गुजरात, भागवत सप्ताह और सत्यनारायण कथा जैसी फालतू प्रवृति छोड़ो” फिर देश के हिंदू इस पार्टी को वोट देते है ?” पोस्‍ट को यहां ज्‍यों का त्‍यों ही लिखा गया है।

फैक्ट चेक:

Source: Facebook

वायरल तस्वीर की जांच के लिए DFRAC ने तस्वीर को रिवर्स सर्च इमेज किया। इस दौरान हमें 12 जुलाई 2021 को आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा पोस्ट की गई मूल तस्वीर मिली। जिसमे वायरल तस्वीर का खंडन किया गया है। साथ ही मूल तस्वीर भी दी गई।

इसके अलावा ट्विटर पर भी वायरल तस्वीर का खंडन करते हुए आप गुजरात ने कहा कि हम चाहते हैं कि गुजरात की राजनीति हिन्दू – मुसलमान , धर्म – जाति, भारत – पाकिस्तान से हटकर सरकारी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार, अस्पताल, बिजली एवं अन्य सुविधाएं पर आ जाए !!  #હવે_બદલાશે_ગુજરાત

निष्कर्ष:

अत: वायरल तस्वीर फेक है।

Tagged: