Home / Featured / क्या भारत सरकार UPI ट्रांज़ेक्शन पर टैक्स लगाने जा रही है? पढ़ें, फैक्टचेक

क्या भारत सरकार UPI ट्रांज़ेक्शन पर टैक्स लगाने जा रही है? पढ़ें, फैक्टचेक

सोशल मीडिया साइट्स पर एक ग्राफिकल पोस्टर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि अब UPI ट्रांज़ेक्शन पर टैक्स लगेगा।

वायरल ग्राफिकल कंटेंट में कहा गया है, “आरबीआई (भारतीय रिज़र्व बैंक) ने अलग-अलग राशि बैंड के आधार पर यूपीआई भुगतानों पर टैक्स लगाने की संभावना पर जनता से फ़ीडबैक मांगी है। आरबीआई ने 3 अक्टूबर से पहले फीडबैक और सुझाव मांगे हैं।”

सोशल मीडिया यूज़र्स इस तस्वीर को भारत सरकार के प्रति काफ़ी ग़ुस्से और नाराज़गी के साथ अलग-अलग कैप्शन देकर शेयर कर रहे हैं।

एक यूज़र ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,“यूपीआई पेमेंट्स पर टैक्स लगेगा, मुझे लगता है कि भारत सरकार का विवेक ख़्त्म हो गया है। #UPIpayment लेकिन इसे केवल #crypto /#bitcoin ही ठीक कर सकते हैं।”

एक अन्य यूज़र ने लिखा,“ #ATM #UPI #upipayment से अपना कैश निकालने का समय अब आ गया है।”

फ़ैक्ट चेक:

वायरल दावे की जांच-पड़ताल के लिए DFRAC डेस्क ने इस मामले पर सरकार की तरफ दिए गए आधिकारिक बयानों और फैसलों की जांच की। हमने वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट की जांच की। हमें इस संदर्भ में ऐसा कोई फैसला नहीं मिला, जिसमें यह कहा गया हो कि अब यूपीआई पेमेंट करने पर टैक्स देना होगा।

वहीं वित्त मंत्रालय के एक ट्ववीट में इस मामले का खंडन किया गया है कि भारत सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया। उन्होंने अपने ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे का खंडन किया है।

निष्कर्ष:

वित्त मंत्रालय द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण से यह साफ़ है कि भारत सरकार, UPI ट्रांज़ेक्शन पर कोई कर (टैक्स) लगाने की योजना नहीं बना रही है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा गलत है।

दावा: भारत सरकार UPI ट्रांज़ेक्शन पर टैक्स लगाने जा रही है

दावाक: सोशल मीडिया यूज़र्स

फैक्ट चेक: फ़ेक