Home / Featured / फैक्ट चेकः कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का नहीं हुआ निधन, सोशल मीडिया पर फेक खबरें वायरल

फैक्ट चेकः कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का नहीं हुआ निधन, सोशल मीडिया पर फेक खबरें वायरल

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को जिम करने के दौरान दिल का दौरा पड़ गया था। उन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं सोशल मीडिया पर राजू श्रीवास्तव के निधन की खबरें वायरल हो रही हैं। कई यूजर्स राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

ट्विटर पर (@enavabharat) नामक यूजर ने लिखा- “कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, 58 साल की उम्र में ली अंतिम सांस  http://enavabharat.com/?p=601357 #HindiNews #Navabharat”

 

वहीं कुलदीप राघव (@kuldeep_raghav0) ने लिखा- “कॉमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव का दिल का दौरा पढ़ने से निधन. राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा कल आया था जिसके बाद वह वेंटिलेटर पर थे। आप बहुत याद आएँगे #RajuSrivastava कहा जाता है लोगों को हँसाना उतना ही मुश्किल है जितना लोगों को रुलाना आसान..”

https://twitter.com/kuldeep_raghav0/status/1557756001197010950

 

वहीं वीके गुप्ता विशाल (@vkguptavishal1) ने लिखा- “दुखद खबर मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का हार्ट अटैक से निधन की दुखद सूचना”

 

फैक्ट चेकः

वायरल हो रहे दावे की पड़ताल के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें कई न्यूज चैनलों और अखबारों की वेबसाइटों खबर मिली। इन खबरों के मुताबिक राजू श्रीवास्तव अभी एम्स में भर्ती हैं। उनकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है। राजू श्रीवास्तव के लेटेस्ट हेल्थ अपडेट के बारे में परिवार ने बताया कि उनकी हालत में कुछ सुधार हो रहा है। पहले की तुलना में आज वह बेहतर हैं, हालांकि वह अभी भी ICU में भर्ती हैं।

निष्कर्षः

हमारे फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि राजू श्रीवास्तव अभी ICU में भर्ती हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। इसलिए सोशल मीडिया पर उनके निधन के बारे में झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं।

दावा- कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का हुआ निधन

दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स

फैक्ट चेक- फेक

 

 

Tagged: