Home / Featured / फैक्ट चेक: ‘ब्लादिमीर पुतिन बोले – POK खाली करो!’ जानिए – सच्चाई

फैक्ट चेक: ‘ब्लादिमीर पुतिन बोले – POK खाली करो!’ जानिए – सच्चाई

सोशल मीडिया पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के नाम से एक पोस्ट बड़ी वायरल हो रही है। जिसमे कहा कि उन्होने पाकिस्तान से पाक अधिकृत कश्मीर (POK) खाली करने को कहा है।

Source: Facebook

यूजर ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि POK खाली करो, Pok भारत का अभिन्न हिस्सा- #व्लादिमीर_पुतिन_रूस मतलब ये कि अब कुछ बड़ा होने वाला है 💪🇮🇳

इसके साथ ही यूजर ने कमेंट में किसी अन्य यूजर के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पुतिन ने ये बयान कल दिया है।

फैक्ट चेक:

उपरोक्त दावे की जांच के लिए DFRAC ने गूगल पर Pakistan, Kashmir, Vladimir Putin जैसे कुछ कीवर्ड सर्च किए। लेकिन इस बारे में किसी भी मीडिया हाउस की कोई खबर नहीं मिली।

Source: Kremlin
Source: Kremlin

जांच को आगे बढ़ाते हुए जब हमने क्रेमलिन की आधिकारिक वेबसाईट पर पाकिस्तान और कश्मीर से जुड़ी प्रेस रिलीज को तलाशा। तो वहां पर भी इस बारे में कोई प्रेस रिलीज नहीं मिली। जिससे ये साबित हो सके कि पुतिन ने ऐसा कोई बयान दिया हो।

निष्कर्ष:

अत: वायरल दावा फेक है।

दावा समीक्षा:

दावा: ‘व्लादिमीर पुतिन बोले – POK खाली करो, POK भारत का अभिन्न हिस्सा!’

Tagged: