फैक्ट-चेक: विलक्षण बच्चा ईरान से है न कि पाकिस्तान से

Fact Check hi Fake Featured

5 अगस्त, 2021 को एक बच्चे के विलक्षणता के बारे में फेसबुक पर एक पर वायरल हुआ, वायरल पोस्ट में दावा किया गया कि पाकिस्तान की तारा बलूच नाम की एक 11 वर्षीय बच्ची ने मेन्सा से प्रशासित एक आईक्यू टेस्ट में 162 अंक हासिल किए। पोस्ट में यह भी दावा किया गया कि यह स्कोर स्टीफन हॉकिंग और अल्बर्ट आइंस्टीन से भी ज्यादा है।