Home / Misleading / बीफ़ आइटम्स के साथ वायरल मेनू कार्ड सिल्ली सोल्स गोवा कैफ़े एंड बार का नहीं है, पढ़ें फ़ैक्ट-चेक

बीफ़ आइटम्स के साथ वायरल मेनू कार्ड सिल्ली सोल्स गोवा कैफ़े एंड बार का नहीं है, पढ़ें फ़ैक्ट-चेक

सोशल मीडिया साइट्स पर मेनू कार्ड की कुछ तस्वीरें वायल हो रही हैं। इस मेनू कार्ड में बीफ़ और पोर्क भी है। यूज़र्स इन तस्वीरों को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी ज़ोइश द्वारा संचालित सिल्ली सोल्स गोवा कैफ़े एंड बार का मेनू कार्ड है।

Thanos Pandit  नामक यूज़र ने कैप्शन,“Silly Souls “Beef & pork” tonight Special.#smritiirani” (सिली सोल्स “बीफ एंड पोर्क” आज रात स्पेशल। #smritiirani) के साथ कुछ तस्वीरें ट्वीट की हैं। इन्हीं में मेनू कार्ड की भी एक तस्वीर है, जिसमें बीफ़ और पोर्क भी शामिल है। 

https://twitter.com/Thanos_pandith/status/1550853775010586624

RaGa  ने भी कैप्शन, “#smritiiranidaughter Silly Souls “Beef & pork” tonight special…” के साथ केंद्रीय मंत्री और मेनू कार्ड की फ़ोटो शेयर की है। 

इसी तरह कई अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी ऐसे ही मिलते जुलते दावे के साथ यही तस्वीरें शेयर की हैं।

फ़ैक्ट चेक: 

DFRAC ने सबसे पहले गूगल पर कीवर्ड “Silly Souls Goa Cafe & Bar” की मदद से एक सिंपल सर्च किया। हमें डाइनाउट की वेबसाइट पर इस रेस्टोरेंट का पांच पेज का मेनू कार्ड मिला, जिनमें कहीं भी बीफ़ और पोर्क का उल्लेख नहीं है। 

वहीं ज़ोमैटो पे भी सिल्ली सोल्स गोवा कैफ़े एंड बार का मेनू कार्ड मिला, जिसमें ऐसा कोई आइटम नहीं हैं। 

वहीं इंटरनेट पर कीवर्ड “Beef & pork” सर्च करने पर हमें जस्ट डायल पर “Upper Deck – Radisson Blu Resort” मिला। इसके मेनू कार्ड में बीफ़ और पोर्क शामिल है।

 निष्कर्ष: 

DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट होता है कि सिल्ली सोल्स गोवा कैफ़े एंड बार में बीफ़ और पोर्क नहीं है, इसलिए यूज़र्स भ्रामक मेनू कार्ड की तस्वीर वायरल कर रहे हैं। 

दावा: स्मृति इरानी की बेटी ज़ोइश इरानी द्वारा संचालित सिल्ली सोल्स गोवा कैफ़े एंड बार के मेनू कार्ड में बीफ और पोर्क

दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स

फ़ैक्ट चेक:भ्रामक