Home / Featured / फैक्ट चेकः देवबंद में मुस्लिम शख्स की कांवड़ियों के ट्रक के नीचे कूदकर आत्महत्या करने का पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल

फैक्ट चेकः देवबंद में मुस्लिम शख्स की कांवड़ियों के ट्रक के नीचे कूदकर आत्महत्या करने का पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल

सावन का महीना चल रहा है। इस महीने में कांवड़ यात्रा निकाली जाती है। कांवड़ लिए श्रद्धालु शिव मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं। सोशल मीडिया पर कांवड़ यात्रियों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। वहीं कांवड़ यात्रियों का एक वीडियो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद के नाम से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि देवबंद में एक मुस्लिम शख्स की कांवड़ियों के ट्रक के नीचे आने से मौत हो गई। आरोप ये भी लग रहे हैं कि मुस्लिम शख्स जानबूझकर ट्रक के नीचे आया, जिसके बाद पुलिस ने कांवड़ियों के खिलाफ कार्रवाई केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।

इस वीडियो को शेयर करते हुए मधु पूर्णिमा किश्वर नामक यूजर ने लिखा- “Is this true @myogiadityanath आज सुबह “देवबन्द” में “कावड़ियों” के “ट्रक” के नीचे एक “मुस्लिम” शख्स की मौत हो जाती हैं, जिसको लेकर बवाल खड़ा हो गया कि “कावड़ियों” ने जानबूझ कर इस व्यक्ति को मारा हैं, पुलिस ने सभी “कावड़ियों” के खिलाफ केस तुरत दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। लेकिन भला हो एक बच्चे का जो एक जगह खड़ा होकर “कावड़ियों” की “झांकी” की विडीयो बना रहा था और ये घटना भी उस बच्चे के मोबाइल में कैद हो गई  वीडियो में सामने आया कि मरने वाला “मुस्लिम” शख्स जानबूझ कर “कावड़ियों” के ट्रक के पिछले पीहिये के नीचे कूद गया और उसकी मोके पर ही मौत हो गई।” 

वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा- “आखिर मरने वाले “मुस्लिम” शख्स ने सुसाइड करने के लिए “कावड़ियों” का ही ट्रक को क्यो चुना? कही ये कोई सोची समझी साजिश तो नही थी? आज सुबह “देवबन्द” जो कि (अतिसंवेदनशील जगह हैं) में “कावड़ियों” के “ट्रक” के नीचे एक “मुस्लिम” शख्स की मौत हो जाती हैं”

https://twitter.com/BharatiyaHeart/status/1549742240452706305?s=20&t=6cZoa5Mwtk13v0qwbb110Q

फैक्ट चेक:

वायरल हो रहे वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए हमने सबसे पहले ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो की जांच की। हमें इन ट्विट्स पर सहारनपुर पुलिस का स्पष्टीकरण मिला। सहारनपुर पुलिस के मुताबिक यह घटना आज सुबह की नहीं बल्कि 2017 की है। पुलिस ने उस वक्त कानून के अंतर्गत उचित कार्रवाई की थी।

वहीं मधू किश्वर के ट्वीट का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए यूपी पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी स्पष्टीकरण दिया गया है। यूपी पुलिस के मुताबिक घटना 2017 की है। सहारनपुर पुलिस ने खुद घटना का खंडन किया है।

निष्कर्षः

वायरल हो रहे वीडियो का फैक्ट चेक करने के बाद स्पष्ट होता है कि यह घटना हाल में नहीं हुई बल्कि यह 2017 की घटना है। इस घटना से संबंधित सभी कानूनी कार्रवाई को उस वक्त पुलिस ने किया था। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है।

दावा- देवबंद में कांवड़ियों के ट्रक के नीचे कूदकर मुस्लिम शख्स ने की आत्महत्या

दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स

फैक्ट चेक- भ्रामक

Tagged: