Home / Featured / अफग़ानिस्तान में आए भूकंप में बाल-बाल बच जाने वाले बच्चे की वायरल तस्वीर की हक़ीक़त- पढ़ें,फैक्ट-चेक

अफग़ानिस्तान में आए भूकंप में बाल-बाल बच जाने वाले बच्चे की वायरल तस्वीर की हक़ीक़त- पढ़ें,फैक्ट-चेक

Afghanistan

इंटरनेट पर मलबे के बीच एक छोटे से बच्चे की तस्वीर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि Afghanistan में आए भीषण भूकंप में बच्चा, बाल-बाल बच गया।

 एक सोशल मीडिया यूज़र @Zabih_Uallah ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,“अफग़ानिस्तान भूकंप के बाद क़रीब 24 घंटे तक मलबे में दबा रहा और रब के करम से ज़िंदा पाया गया।

इसी तरह कई अन्य यूज़र्स ने भी इसी दावे के साथ इस तस्वीर को शेयर किया है।

फ़ैक्ट चेक:

इंटरनेट पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यही तस्वीर almasdaronline की वेबसाइट पर मिली। इस तस्वीर को 10 दिसंबर, 2015 को शीर्षक,“यमनी कार्यकर्ता, यमन वार्ता में प्रतिभागियों को एक संदेश भेजा: युद्ध बंद करो।” के तहत पब्लिश आर्टिकल में इस्तेमाल किया गया था। इसलिए, यह तस्वीर पुरानी है और अफग़ानिस्तान में आए भूकंप की नहीं है।

इसके अलावा, इसी तरह की हमें 6 जनवरी, 2015 की तस्वीर के साथ एक फ़ेसबुक पोस्ट भी मिला। तस्वीर का कैप्शन अरबी में था जिसे हिंदी में लगभग इस तरह अनुवाद किया जा सकता है, “मेरे पास यहां एक घर था। उन्होंने उसे तबाह कर दिया और मुझे बेघर कर दिया।”

निष्कर्ष:

DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि यह तस्वीर अफग़ानिस्तान की नहीं बल्कि यमन की है, इसलिए यूज़र्स, इसे भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।

दावा: Afghanistan में आए भूकंप में बाल-बाल बचा एक बच्चा

दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स

फैक्ट चेक: भ्रामक

Tagged: