Home / Featured / मोदी की तारीफ़ करने वाले पत्रकार का पुराना वीडियो कांग्रेस प्रवक्‍ता का बताकर वायरल, पढ़ें, फ़ैक्ट-चेक

मोदी की तारीफ़ करने वाले पत्रकार का पुराना वीडियो कांग्रेस प्रवक्‍ता का बताकर वायरल, पढ़ें, फ़ैक्ट-चेक

सोशल मीडिया साइट्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस के प्रवक्ता PM मोदी की तारीफ़ कर रहे हैं। 

Adv Rajneesh Dhiman ने फ़ेसबुक पर कैप्शन,“काशी विश्वनाथ मंदिर एवं कॉरिडोर के भव्य निर्माण पर जब कांग्रेस प्रवक्ता से पत्रकार ने पूछा क्या राहुल गाँधी नरेन्द्र मोदी जी से मुक़ाबला कर सकते हैं तो कांग्रेस प्रवक्ता ने मोदी जी के बारे में क्या कहा वो सुनिए…” के साथ वीडियो पोस्ट किया है। 

वायरल हो रहे इस 2.54 मिनट के वीडियो में एंकर पूछता है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया है, भारी भीड़ जुटी, बड़े स्तर पर एक हिंदू कार्ड खेला है। तो क्या राहुल गांधी उसका मुकाबला कर पाएंगे? इसके जवाब में बक़ौल Adv Rajneesh Dhiman के कांग्रेस के प्रवक्ता कहते हैं, मुश्किल, राहुल गांधी क्या किसी के लिए भी मुश्किल है नरेंद्र मोदी का मुकाबला करना। वह एक हीरो हैं। देश के 12—15 करोड़ लोग उनको भगवान मानते हैं। वे उनकी बुराई नहीं सुन सकते। काशी विश्वाथ में जो हुआ, अद्भुत हुआ। 340 करोड़ कॉरिडोर पर लगा दिए, गंगा से उसको जोड़ दिया है। लोगों को समझाकर 400 मकानों को हटा दिया है। पुराने मंदिरों को रेनोवेट कर दिया है।

Facebook Screenshot

इसी तरह कई अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स ने दावा कर वीडियो शेयर किया है। 

फ़ैक्ट चेक: 

वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसमें नज़र आ रहे लोगो की मदद से इंटरनेट पर सर्च किया। इस दौरान हमने First India News  यूट्यूब चैनल पर असल वीडियो 14 दिसंबर 2021 को अपलोड पाया। इस वीडियो के 55:37 मिनट पर वही हिस्सा देखा जा सकता है,जिसे कांग्रेस प्रवक्‍ता के नाम पर वायरल किया जा रहा है।

 

वीडियो के कुछ फ़्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर सामने आया कि यहां नज़र आने वाले मेहमान, चैनल के CMD, CEO और Editor जगदीश चंद्रा हैं।

निष्कर्ष: 

DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल हो रहे वीडियो में नज़र आने वाला शख्स कांग्रेस पार्टी का कोई प्रवक्ता नहीं बल्कि पत्रकार हैं, इसलिए यूज़र्स द्वारा किया जा रहा दावा ग़लत और भ्रामक है। 

दावा: कांग्रेस प्रवक्‍ता ने ख़ुद की मोदी की तारीफ़ 

दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स 

फ़ैक्ट चेक: भ्रामक

(आप #DFRAC को ट्विटरफ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)

Tagged: