सोशल मीडिया साइट्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की आतंकी हत्या के संदर्भ में हाल-फ़िलहाल का बताकर यूज़र्स द्वारा शेयर करते हुए कार्रवाई की मांग की जा रही है।
The CJ Werleman Show नामक ट्विटर अकाउंट से कैप्शन,“आरएसएस से कथित संबंध रखने वाले हिंदुत्व के गुंडे ने सांप्रदायिक दंगे भड़काने के लिए बनाया मुस्लिम का भेस। जयपुर के सैय्यद कॉलोनी में उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।” (हिन्दी अनुवाद)
https://twitter.com/CJWerlemanShow/status/1542651123487903744
इसी तरह MIRZA BAIG™ ने भी इस वीडियो को कैप्शन दिया,“उदयपुर के हत्यारे आरएसएस के लोग हो सकते हैं, नीचे इस व्यक्ति का वीडियो है जिसका कथित रूप से आरएसएस से संबंध है, जयपुर में कुर्ता-पाजामा पहनकर दंगा भड़काने की तैयारी कर रहा था। पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। ज़ुबैदा मस्जिद, सैय्यद कॉलोनी, जयपुर।#UdaipurHorror” (हिन्दी अनुवाद)
https://twitter.com/BaigsonAuctions/status/1542534380643422208
वहीं हमें ह़सनैन ख़ान के यूज़र नाम के हैंडल @Mainbhichanakya (मैं भी चाणक्य) से इसी दावे के साथ किया गया वीडियो ट्वीट मिला, मगर ये ट्वीट डिलीट कर दिया गया है और अब ये अकाउंट भी मौजूद नहीं है।
फ़ैक्ट चेक:
इंटरनेट पर इस वीडियो के कुछ फ़्रेम को रिवर्स सर्च इमेज करने पर DFRAC ने पाया कि यही वीडियो @BPPDELNP ट्विटर हैंडल से 14 जून 2022 को ट्वीट किया गया है।
#Amitshah जी कृपया इस वीडियो को तुरन्त संज्ञान में ले 🙏🙏
जयपुर कि जुबैदा मस्जिद सय्यद कोलोनी मे भेस बदलकर आया rss का आदमी ऐसा कोई मुसलमान करता तो यही लोग इसे जान से मार देते लकिन इस्लाम इसकी ईज़ाज़त नही देता ऐसा वहाँ के लोगो का कहना है !
क्या ऐसी 10 लाख नौकरी देगे वो ?? 🤔copy pic.twitter.com/eo9GHk7na8— Archana Singh (@BPPDELNP) June 14, 2022
वहीं, DFRAC ने जयपूर के इस घटना के प्रत्यक्ष दर्शी क़ाज़ी इमरान अबदुल्ला से फ़ोन पर बात की तो सामने आया कि सिंधी समुदाय से संबंध रखने वाला ये व्यक्ति 15 साल पहले मुसलमान हुआ थ। ये टोंक का निवासी है, बाद में जयपुर आ गया। इसने इलाज के लिए मस्जिद में नमाज़ियों से मदद की अपील की। कुछ लोगों ने कहा कि हमें शक है कि ये हिन्दू है और मुसलमान बन कर मस्जिद आता है और चंदा इकट्ठा करके ले जाता है।
इसके बाद मस्जिद की कमेटी के कुछ लोगों ने पूछताछ की। पहचान पत्र आदि ना मिलने पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
क़ाज़ी इमरान अबदुल्ला ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वो पहले हिन्दू था, पर अब मुसलमान है। उसके परिवार के सदस्य भी मुसलमान हैं। दूसरे दिन मुहल्ले वालों ने ख़ुद ज़मानत करवाई। इस व्यक्ति का आरएसएस से कोई संबंध नहीं है।
DFRAC के इस सवाल पर कि क्या इसाक संबंध आरएसएस से है? प्रत्यक्ष दर्शी ने बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं है। भ्रामकता से यही फैलाया गया।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि ये वीडियो पुराना है, जिसे यूज़र्स कन्हैयालाल हत्याकांड के संदर्भ में भ्रामकता से शेयर कर रहे हैं।
दावा: मस्जिद में मुस्लिम के भेस में हिन्दु व्यक्ति
दावाकर्ता: The CJ Werleman Show और अन्य यूज़र्स
फ़ैक्ट चेक: भ्रामक
- फैक्ट चेक: Aaditya Thackeray को लेकर ज़ी न्यूज, इंडिया TV सहित कई मीडिया चैनलों ने फैलाया झूठ
- फैक्ट चेक: ज़ी न्यूज़ और बीजेपी के मंत्रियों ने कन्हैया लाल की हत्या पर फैलाया राहुल गांधी का भ्रामक वीडियो!
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)