सोशल मीडिया साइट्स पर एक ट्वीट स्क्रीनशॉट जमकर वायरल हो रहा है। इसके माध्यम से दावा किया जा रहा है कि मशहूर इंग्लिश क्रिकेटर मोईन अली ने IPL का बहिष्कार कर दिया है।
मोहम्मद क़मर नामक एक यूज़र ने फ़ेसबुक पर कैप्शन, “Respect Moeen Ali, ??? ????ℎ?? ??? ??????. ??? ????ℎ?? ??? ????????. ??? ????ℎ?? ??? ???????. ??? ????ℎ?? ??? ??????. ??? ????ℎ?? ??? ?????. ??? ????ℎ?? ??? ????. ??? ????ℎ?? ??? ????. ?? ???? ????? ???????? ?????? ?? ??? ??????? ????ℎ?? ??ℎ????? ﷺ.#Prophetmuhammadﷺ” के साथ एक तस्वीर शेयर की जिसमें क्रिकेटर मोईन अली और उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट देखा जा सकता है। इस ट्वीट में लिखा है,“अगर भारत अपने ईशनिंदा बयान के लिए माफी नहीं मांगता है, तो मैं फिर कभी मैच खेलने के लिए भारत नहीं जाऊंगा, मैं आईपीएल का भी बहिष्कार करूंगा। और मैं अपने साथी मुस्लिम भाइयों से भी ऐसा करने की अपील करूंगा। आई लव मोहम्मदﷺ.-(हिन्दी अनुवाद)”
वहीं स्क्रीनशॉट में नज़र आने वाले @Moeen_Ali18 ट्वीटर हैंडल द्वारा ट्वीट डिलीट कर दिया गया है। लेकिन उसका आरकाइव लिंक यहां दिया जा रहा है।
पाकिस्तान तहरीक -ए- इंसाफ़ (पीटीआई) सपोर्टर ज़ोहैब ख़ान नामक यूज़र ने कैप्शन,”#MoeenAli Love you bhai” के साथ वही स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
Shezz malik नामक यूज़र ने मोईन अली के बयान को ग्राफ़िल इमेज में ट्वीट किया है।
फ़ैक्ट चेक:
इंटरनेट पर इस हवाले से सर्च करने पर हमने पाया कि ना तो वायरल ट्वीट मोईन अली का है और ना ही ट्विटर अकाउंट। इंग्लिश क्रिकेटर मोईन अली ट्विटर पर सक्रिय नहीं हैं और न ही उन्होंने इस विवाद पर कोई टिप्पणी की है।
इसके अलावा, हमने मोईन अली के ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट को सर्च किया, लेकिन हमें कुछ नहीं मिला। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अली के प्रोफाइल पर, सभी जुड़े हुए सोशल मीडिया अकाउंट या तो निष्क्रिय थे या अनुपलब्ध थे।वहीं जिस ट्विटर अकाउंट का जिक्र किया जा रहा वह @MoeenAli है। इसके 111 से फॉलोअर्स हैं जबकि ट्वीट ज़ीरो है। यह एक अनवेरीफ़ाइड अकाउंट है।
इसके बाद हमें मोईन अली के बयान को लेकर सर्च करने पर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स भी नहीं मिले। हाल ही में अली ने ٰIPL 15वें संस्करण में चेन्नई की तरफ़ से खेलने के लिए भारत का दौरा किया था।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल ट्वीट इंग्लिश क्रिकेटर मोईन अली द्वारा ट्वीट नहीं किया गया था। जिस @Moeen_Ali18 हैंडल से ये ट्वीट किया गया है, उसके बायो में अनऑफ़िशियल लिखा हुआ है।
दावा: मोईन अली ने नुपुर शर्मा विवाद पर IPL का बहिष्कार कर दिया
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स
फ़ैक्ट चेक: फ़ेक
- सुशांत सिंह राजपूत की हो चुकी मौत लेकिन ट्विटर पर हर रोज हो रहे ट्रेंड
- रियान पराग बनें IPL इतिहास के मोस्ट इरिटेटिंग प्लेयर?, पढ़ें- फैक्ट चेक
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)