
मुकेश गुर्जर गणेश्वर नामक यूज़र ने फ़ेसबुक पर, कैप्शन, “Proud to be Gujjar-गुर्जर होने पर गर्व है” के साथ ग्राफ़िकल इमेज पोस्ट किया है कि जिसमें लिखा हुआ है,“दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा, फ़िल्म में राजपूत नहीं दिखाया जाएगा, गुर्जर थे पृथ्वीराज चौहान”। इस ग्राफ़िकल इमेज में एबीपी न्यूज़ का लोगो भी देखा जा सकता है।

फ़ैक्ट चेक:
फ़िल्म पृथ्वीराज चौहान को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बारे में इंटरनेट पर सर्च करने पर हमने पाया कि गुर्जर समाज सर्व संगठन सभा एकता समन्वय समिति द्वारा एक याचिका दायर कर दावा किया गया था कि फ़िल्म चंदबरदाई की जिस महाकाव्य “पृथ्वीराज रासो” पर आधारित है, उसके मुताबिक़ सम्राट पृथ्वीराज चौहान एक गुर्जर राजा थे।
याचिका के पश्चात फ़िल्म के ज़िम्मेदारों को नोटिस भेजा गया, जिसपर उनकी तरफ़ से जवाब दिया गया कि फ़िल्म का जो पोस्टर रिलीज़ किया गया है, उसमे पृथ्वीराज चौहान को ना तो राजपूत दिखाया गया है और ना ही गुर्जर।
वहीं एबीपी न्यूज़ द्वारा इसका खंडन भी किया गया है।
abp न्यूज़ के नाम से एक फर्जी स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. ऐसी कोई भी खबर abp न्यूज़ पर प्रसारित नहीं की गई है.
देश-दुनिया की विश्वसनीय खबरों के लिए हमें फॉलो करें
FB – https://t.co/JR7bB49wcm
Instagram – https://t.co/aqv7WEBOLJ
YouTube – https://t.co/0If2rUr85L pic.twitter.com/0DeLSUZ4F4— ABP News (@ABPNews) June 6, 2022
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से साबित होता है कि यूज़र्स द्वारा किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है।
दावा: दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा, फ़िल्म में राजपूत नहीं दिखाया जाएगा, गुर्जर थे पृथ्वीराज चौहान
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स
फ़ैक्ट चेक: फ़ेक
- फैक्ट चेक: जानिए एयरपोर्ट पर आर्यन खान के पैशाब करने की वायरल वीडियो की सच्चाई
- फैक्ट चेक: क्या शिवराज चौहान को उत्तराखंड में भाजपा की जीत पर संदेह किया?
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)