भारत में जनसंख्या नियंत्रण एक मुद्दा रहा है। देश की आबादी 135 करोड़ पार कर चुकी है। वहीं बढ़ती जनसंख्या को लेकर भ्रामक और गलत तरीके से मुस्लिमों को टारगेट किया जाता रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स अक्सर बढ़ती जनसंख्या के लिए मुस्लिम समुदाय पर निशाना साधते रहते हैं।सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला रिपोर्टर एक शख्स का इंटरव्यू कर रही है, इस शख्स के 15 बच्चे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए मुस्लिम समुदाय पर निशाना साध रहे हैं।
मुकेश शर्मा नाम के यूजर ने लिखा- “माशाअल्लाह। कुछ सालों में नौकरी तो क्या, देश में पैर रखने कि भी जगह नहीं मिलेगी”
वहीं मोहित चंदीला गुर्जर ने लिखा- “कुछ सालों में नौकरी तो क्या, देश में पैर रखने कि भी जगह नहीं मिलेगी। PMO India जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू हो”
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे वीडियो के कुछ फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर अपलोड एक वीडियो का लिंक मिला। यह वीडियो ‘लीडर टीवी एचडी’ द्वारा 11 अप्रैल 2022 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो को कैप्शन- “झुग्गियों में रहने वाले कैसे रहते हैं?” दिया गया है।
इस यूट्यूब चैनल के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए ‘अबाउट अस’ पर क्लिक करने से चला कि यह भारत का नहीं बल्कि पाकिस्तान का यूट्यूब चैनल है। क्योंकि चैनल ने अपनी लोकेशन पाकिस्तान डाल रखा है।
वहीं इस चैनल के तमाम रिपोर्टिंग और कवरेज ऊर्दू भाषा में होती है साथ ही वह पाकिस्तान के विभिन्न शहरों में की जाती है।
निष्कर्षः
हमारी पड़ताल में सामने आया कि वीडियो भारत का नहीं बल्कि पाकिस्तान का है और इस वीडियो का भारत की जनसंख्या से कोई लेना देना नहीं है।
दावा- भारत में बढ़ रही है मुस्लिमों की जनसंख्या, पैदा कर रहे 15-15 बच्चे
दावाकर्ता- सोशल मीडिया
फैक्ट चेक- भ्रामक