हाल ही में नेपाल की राजधानी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की, अपनी दोस्त, म्यांमार में नेपाल के पूर्व राजदूत भीम उदास की बेटी और सीएनएन की पूर्व पत्रकार सुमनिमा उदास की शादी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल थी जिसमें वह एक महिला के साथ नज़र आ रहे थे जो ड्रिंक ले रही थी, हालांकि दावा किया जा रहा था कि राहुल गांधी नेपाल के पब में चीनी राजदूत होउ यांकी के साथ पार्टी कर रहे हैं।
अब राहुल गांधी की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें पूर्व कांग्रेस नेता और मौजूदा केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी नज़र आ रहे हैं। सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर नेपाल की शादी की है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवा दल के वेरीफ़ाईड ट्वीटर अकाउंट से कैप्शन ‘ये अलग बात कि ख़ामोश खड़े रहते हैं, फिर भी जो लोग बड़े हैं वो बड़े रहते हैं – नेपाल में अपने मित्र के विवाह समारोह में श्री @RahulGandhiजी।’ के साथ यह तस्वीर शेयर की गई है.
फ़ैक्ट चेक:
इंटरनेट पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमने पाया कि यह तस्वीर 15 अक्टूबर 2011 को हिन्दुस्तान टाईम्स की वेबसाइट पर “Royal guests at royal wedding” (शाही शादी में शाही मेहमान) की सुर्ख़ी के साथ प्रकाशित की गई है।
हिन्दुस्तान टाईम्स के मुताबिक़ भूटान के राजा जिग्मे दोरजी वांगचुक और रानी जेत्सुन पेमा वांग्चुक की वेडिंग रिसेप्शन के अवसर पर थिम्पू स्तिथ चांग लाईम थांग स्टेडियम में तत्कालीन एआईसीसी जनरल सेक्रेटरी राहुल गांधी और तत्कालीन केन्द्रीय राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भूटान के पूर्व राजा जिग्मे दोरजी वांगचुक के साथ नज़र आ रहे हैं। स्क्रोल करने पर इस शाही विवाह की और भी तस्वीरें ख़बर में संलग्न नज़र आती हैं।
निष्कर्षः
इस फैक्ट चेक से साबित होता है कि नेपाल की शादी में शिरकत करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जो तस्वीर वायरल है वह भ्रामक और फेक है।
दावा: नेपाल में अपने मित्र के विवाह समारोह में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ शिरकत करते हुए…तस्वीर
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स फैक्ट चेक: भ्रामक और फ़ेक |