सोशल मीडिया पर इन दिनों राजस्थान को लेकर कई भ्रामक और झूठी खबरें वायरल हो रही हैं। इन फेक खबरों में राजस्थान की सरकार को निशाना साधते हुए पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस के अधिकारी रमजान महीने में मुस्लिमों की सेवा कर रहे हैं। एक अधिकारी मुस्लिमों को खाना परोस रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो राजस्थान का है।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे इस वीडियो की सत्यता की जांच के लिए हमने वीडियो के कुछ फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें ट्वीटर पर पत्रकार सिराज नूरानी के अकाउंट पर वही वायरल वीडियो मिला। उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि सोलापुर कमिश्नर ने ऊर्दू मीडियम से पढ़ाई करने वाले छात्रों के इफ्तार पार्टी का आयोजन कर समाज में अच्छा उदाहरण पेश किया है।
Solapur police commissioner hosts Iftar party for Urdu medium students, sets a good example for the society#IftarParty #SolapurPolice #UrduStudents pic.twitter.com/7AKLnbSc92
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) April 30, 2022
वहीं गूगल पर सर्च करने पर awazthevoice वेबसाइट की एक खबर मिली। इस खबर के मुताबिक महाराष्ट्र के शोलापुर के पुलिस कमिश्नर हरीश बैजल ने रोजेदारों को इफ्तार पार्टी दिया था। इस इफ्तार पार्टी में कई विद्यालयों के बच्चे और शिक्षक शामिल थे।
निष्कर्षः
वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता के जांच से पता चलता है कि वीडियो महाराष्ट्र के सोलापुर का है, जिसे गलत तरीके से राजस्थान का बताकर वायरल किया जा रहा है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा झूठा और भ्रामक है।
दावा- राजस्थान पुलिस ने मुस्लिमों के लिए आयोजित की इफ्तार पार्टी
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- झूठा और भ्रामक