Home / Featured / फैक्ट चेकः एलन मस्क ने ट्विटर खरीदते ही बिल गेट्स का अकाउंट सस्पेंड किया?

फैक्ट चेकः एलन मस्क ने ट्विटर खरीदते ही बिल गेट्स का अकाउंट सस्पेंड किया?

ट्विटर को टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने 44 अबर डॉलर में खरीदा है। एलन मस्क के ट्विटर खरीदते ही सोशल मीडिया पर उनको लेकर कई तरह की फेक और भ्रामक खबरें वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि एलन मस्क अब फेसबुक खरीदने जा रहे हैं, इसके अलावा वह मैकडॉनल्स भी खरीदेंगे। हालांकि DFRAC की फैक्ट चेक में सोशल मीडिया यूजर्स के यह दोनों दावे फेक साबित हुए थे।

वहीं एलन मस्क को लेकर एक और दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल एक स्क्रीन शॉट में यह दावा किया जा रहा है कि एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद उद्योगपति बिल गेट्स का ट्विटर अकाउंस सस्पेंड कर दिया गया है। वायरल स्क्रीन शॉट Futmina campus gist द्वारा फेसबुक पर पोस्ट किया गया है।

 

फैक्ट चेकः

वायरल हो रहे दावे में स्क्रीन शॉट शेयर करके यह दावा किया जा रहा है कि बिल गेट्स का अकाउंट सस्पेंड किया गया है। तो हमने इसकी जांच के लिए टविटर पर बिल गेस्ट के अकाउंट को सर्च किया। हमने पाया कि बिल गेट्स का अकाउंट सस्पेंड नहीं है। उन्होंने आज के दिन यानी 30 अप्रैल 2022 को भारतीय समयानुसार रात के 1 बजकर 56 मिनट पर एक पोस्ट किया है।

 

इसके अलावा बिल गेट्स ने 29 अप्रैल 2022 और उससे भी पहले कई ट्वीट किए हैं। वहीं हमने गूगल पर बिल गेट्स के अकाउंट सस्पेंड होने की सत्यता के लिए सर्च किया। लेकिन हमें ऐसा कोई न्यूज या लेख नहीं मिला।

निष्कर्षः

हमारी फैक्ट से साबित होता है कि बिल गेट्स का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड नहीं हुआ था। सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा झूठा और फेक है। इसका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं है।

 

दावाएलन मस्क के ट्विटर खरीदते ही बिल गेट्स का अकाउंट सस्पेंड हुआ

दावाकर्तासोशल मीडिया यूजर्स

फैक्ट चेकफेक

Tagged: