Home / Misleading / फैक्ट चेक: असम में अलग देश की मांग कर रहे बांग्लादेशी मुसलमान?

फैक्ट चेक: असम में अलग देश की मांग कर रहे बांग्लादेशी मुसलमान?

इंटरनेट पर एक विरोध प्रदर्शन के जुलूस का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर लोग दावा कर रहे हैं कि यह असम के विरोध प्रदर्शन का वीडियो है, जहां बांग्लादेश के मुसलमान अलग देश की मांग कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर @SudhirKumarSuri ने कैप्शन लिखा- “आसाम में बांग्लादेशी मुसलमानों ने अलग देश बनाने के लिए जुलूस निकाला और उनका हाल देखिए।”

इसी तरह कई अन्य यूजर्स ने भी इसी वीडियो को शेयर कर बांग्लादेशी मुसलमानों के अलग देश की मांग किए जाने के लिए प्रदर्शन करने का दावा किया।

फैक्ट चेकः

वीडियो से लिए गए कुछ स्क्रीनशॉट्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें वही वीडियो @Sourabh3507 के ट्विटर हैंडल पर मिला। उन्होंने इस वीडियो को 9 जून 2021 को इस कैप्शन के साथ अपलोड किया था, “परम आदरणीय असम के मुख्यमंत्री हिंदू हृदय सम्राट हेमंत विश्व शर्मा जी ने बांग्लादेशियों की तबीयत से ठुकाई करवाई। क्यों??? ये जानने के लिए वीडियो देखें”

https://twitter.com/Sourabh3507/status/1402598280198983680

इसके अलावा, हमारी टीम ने पाया कि यह वीडियो 2017 से प्रसारित किया जा रहा था। वहीं हमें न्यूज़क्लिक की एक रिपोर्ट मिली जिसमें उसी तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था। रिपोर्ट का शीर्षक था- “असम के गोलपारा में पुलिस फायरिंग में मुस्लिम युवक की मौत”

Report of Newsclick

Screenshot form the video

निष्कर्षः

दोनों तस्वीरें एक ही घटना की हैं। इसलिए, वीडियो के संबंध में किया गया दावा फर्जी है। यह वीडियो असम के गोलपाड़ा में सरकार द्वारा लगाए गए ‘संदिग्ध नागरिक और मतदाता’ टैग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों का है। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित पुलिस फायरिंग में एक मुस्लिम युवक की मौत हो गई थी।

इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का यह दावा कि- ‘असम में बांग्लादेशी मुस्लिमों ने अलग देश की मांग के लिए प्रदर्शन किया’ पूरी तरह से गलत है।

दावा- असम में अलग देश की मांग कर रहे बांग्लादेशी मुसलमान

दावाकर्ता- @SudhirKumarSuri और अन्य सोशल मीडिया उपयोगकर्ता।

फैक्ट चेक: फेक और भ्रामक

Tagged: