Home / Misleading / फैक्ट चेक: दिल्ली पुलिस की सुरक्षा में लगे हैं भगवाधारी युवक?

फैक्ट चेक: दिल्ली पुलिस की सुरक्षा में लगे हैं भगवाधारी युवक?

जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई, जिसमें आठ पुलिसकर्मी और एक स्थानीय निवासी घायल हो गया। पुलिस ने इस पूरे मामले में मुख्य साजिशकर्ता अंसार और मोहम्मद असलम को गिरफ्तार कर लिया है।

इस बीच, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस वायरल तस्वीर में दिख रहा है कि कुछ पुलिसकर्मियों आगे चल रहे हैं। उनके पीछे भगवा गमछा पहने दो शख्स हाथ में डंडा और तलवार लिए चल रहे हैं। सोशल मीडिया के यूजर्स इस फोटो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि ये भगवाधारी लड़के धर्मरक्षक हैं, जो दिल्ली पुलिस की सुरक्षा में लगे हैं।

एक यूजर ने लिखा- हाथ मे तलवार लेकर दिल्ली पुलिस की रक्षा करते धर्मरक्षक..

फैक्ट चेकः

हमने फोटो को रिवर्स सर्च किया और पाया कि यह पुराना है और साल 2020 का है। वीडियो दरअसल कोरोना काल के दौरान का है और भगवा गमछे में दिख रहे दो शख्स कोरोना वॉरियर्स हैं। वे घर-घर जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं और कोरोना के सभी नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं।

फोटो को @budaunpolice (बदायूं पुलिस) के आधिकारिक अकाउंट से शेयर किया गया था।

थाने के प्रभारी ने बताया कि उपरोक्त फोटो में दिखाई दे रहे दोनों व्यक्ति कोरोना वॉरियर्स 1. मुकेश कुमार और 2. सुनील गुर्जर हैं, जो मोहल्ले का दौरा कर लोगों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर अपने-अपने घरों में रहने की अपील कर रहे थे। दोनों पुलिस के साथ कोरोना वॉरियर्स हैं।

निष्कर्षः

यूपी की बदायूं पुलिस के ट्वीट और एसएचओ के बयान के बाद स्पष्ट होता है कि भगवा गमछे में दिख रहे शख्स कोरोना वॉरियर्स हैं। इस फोटो का दिल्ली के जहांगीरपुरी की घटना से कोई लेना देना नहीं है। क्योंकि यह फोटो दिल्ली की नहीं बल्कि यूपी की है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा झूठा और भ्रामक है।

दावा- दिल्ली पुलिस की सुरक्षा में लगे भगवाधारी युवक

दावाकर्ता- सोशल मीडिया

फैक्ट चेक- भ्रामक

Tagged: