पाकिस्तान सत्ता तख्तापलट का गवाह बन रहा है। इस गहमा गहमी के बीच इमरान खान का एक वीडियो दर्शकों का ध्यान खींच रहा है। वीडियो को शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति इमरान खान का विडियो बुर्ज खलीफा पर प्रकाशित गया था। पोस्ट के साथ सपोर्ट पाकिस्तान ने लिखा कि ”बुर्ज खलीफा पर पीएम इमरान खान का वीडियो दिखाया गया है। ”
इसी तरह कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर किया।
फैक्ट चेक
अपने फैक्ट चेक विश्लेषण में हमने बुर्ज खलीफा की आधिकारिक साइट और सोशल मीडिया हैंडल की जांच की लेकिन हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली।
इसके अलावा, कीवर्ड रिसर्च पर, हमें वही वीडियो Noxious_Numaira के हैंडल पर मिला । उसने वायरल वीडियो को 24 मार्च, 2022 को अपने यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया था।
फिर, हमें उनके अकाउंट पर एक और ट्वीट मिला जिसमें उन्होंने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था। और, उन्होंने स्पष्ट किया था कि वीडियो संपादित किया गया था। स्क्रीन ग्रैब के साथ उन्होंने लिखा, “वह अद्भुत है! वीडियो में मेरा ट्विटर हैंडल वॉटरमार्क्ड है और मेरा यूट्यूब चैनल जुड़ा हुआ है। दोनो जगह मैंने लिखा है कि मैं वीडियो/तस्वीरों को संपादित करती हूं। अब अगर फिर भी लोगों को सच लगता है तो भाई फिर मैं वीएफएक्स की देवी हूं। यह मेरी गलती नहीं है अगर लोग सोचते हैं कि यह वास्तविक है। ”
इसके अलावा, हमें इमरान खान के कई अन्य संपादित वीडियो उनके हैंडल पर मिले।
यह भी पढे: भारतफोबिया से ग्रसित हैं अमेरिकी लेखक और प्रोफेसर खालिद बेयदौन।
निष्कर्ष
इसलिए वायरल हो रहे वीडियो के दावे झूठे हैं। और, वीडियो संपादित किया गया है। बुर्ज खलीफा पर इमरान खान को प्रदर्शित नहीं किया गया था।
Claim Review: बुर्ज खलीफा पर पीएम इमरान खान का वीडियो दिखाया गया है। ”
Claimed By: सपोर्ट पाकिस्तान और अन्य सोश्ल मीडिया यूसर्स Fact Check: गलत |