फैक्ट चेक: जेएनयू में हुए खूनखराबे के पीछे की पूरी सच्चाई.
रामनवमी के मौके पर एबीवीपी के छात्र हिंसक हो गए और जेएनयू के कावेरी हॉस्टल के मेन्यू से मांसाहारी व्यंजन हटाने की मांग की. इस मामले पर स्वतंत्रता को लेकर दक्षिणपंथी और वामपंथी दोनों छात्रों में तीखी बहस हुई।
जेएनयू के छात्रों ने एबीवीपी सदस्यों द्वारा हमला किए जाने का भी दावा किया। इन सबके बीच एक लड़की की ट्विटर पर एक तस्वीर ट्रोल हो रही है. बताया जा रहा है कि बच्ची के सिर पर लगी चोट नकली है और उसके सिर पर खून की जगह सॉस है.
नीचे कुछ संबंधित पोस्ट हैं:
Tomato Sauce & the JNU passed out Doctors Dressing .@narendramodi ji declare National Award in Best Actor category to all these ppl 😂#JNU #JNUViolence pic.twitter.com/VkekwPB6PE
— BigScreen (@BigScreenTicket) April 11, 2022
So many pics of 1 injured girl 😂
Projecting Tomato sauce as blood will not make it Blood.#JNU has become narrative breeding ground for Left. #JNUViolence #JNUAttack #JNUClash pic.twitter.com/OrRRsK3elW— Raman Vishnoi (@IMVishnoi29) April 11, 2022
फैक्ट चेक:
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। हम कई समाचार साइटों पर समान तस्वीरें प्रसारित पाते हैं।
The Wire, Hindustan Times जैसी समाचार साइट।
मधुरिमा कुंडू (नीले कुर्ते में लड़की) ने भी अपने Facebook अकाउंट पर पूरी घटना साझा की।
इसी तरह अख्तरिस्ता अंसारी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अपनी सेहत के बारे में ट्वीट किया।
I have been discharged from AIIMS and i am better now. Thanks to everyone for checking on me.
The fight against the Sanghi goons and fascist forces will go on.
Inquilab Zindabad.#ArrestSanghiGoons— Akhtarista Ansari (@AktaristaAnsari) April 10, 2022
निष्कर्ष:
इसलिए फर्जी दावे के साथ तस्वीर वायरल हो रही है।
Claim Review: जेएनयू में हुए खूनखराबे के पीछे की पूरी सच्चाई।
दावा किया गया: सोशल मीडिया के छात्र।
फैक्ट चेक: फर्जी।