Home / Featured / फैक्ट चेक: AAP की रैली में 25 करोड़ लोगों ने शामिल होकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

फैक्ट चेक: AAP की रैली में 25 करोड़ लोगों ने शामिल होकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

गुजरात विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद में आम आदमी पार्टी ने बड़ी रैली की। इस रैली में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी शामिल हुए। आम आदमी पार्टी ने इस रैली में गुजरात को भ्रष्टाचार मुक्त कराने का वादा किया।

वहीं इस रैली को लेकर सोशल मीडिया पर कई भ्रामक फोटो और तथ्य वायरल हो रहे हैं। कुछ यूजर्स ने रैली को लेकर दावा किया कि केजरीवाल और मान की रैली में उपस्थित भीड़ ने किसी भी रैली में शामिल लोगों की संख्या को लेकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। इसके लिए यूजर्स द्वारा न्यूयॉर्क टाइम्स की एक खबर का स्क्रीन शॉट भी वायरल किया जा रहा है। वायरल इस स्क्रीन शॉट में दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की रैली में 25 करोड़ लोग शामिल हुए थे।

Suresh Kochatti नाम के एक वेरीफाइड फेसबुक यूजर ने न्यूयॉर्क टाइम्स की वायरल तस्वीर पोस्ट की और दावा किया कि आम आदमी पार्टी की रैली में 25 करोड़ लोग शामिल नहीं बल्कि रिकॉर्ड 25 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं, क्योंकि गुजरात की कुल आबादी 6.5 करोड़ है।

Facebook Post

 

 

 

वायरल तस्वीर पोस्ट करने वाले एक अन्य यूजर ने दावा किया कि गुजरात की आबादी केवल 6.2 करोड़ है।

फैक्ट चेकः

यह तस्वीर इतनी वायरल हुई कि इसको लेकर न्यूयॉर्क टाइम्स NY Times Communications ने खुद खंडन किया। न्यूयॉर्क टाइम्स ने 3 अप्रैल को ट्वीट करके इस खबर को खारिज कर दिया। उन्होंने अपने समाचार पोर्टल की वॉल पर शेयर किया और इसकी जांच करने के लिए कहा, क्योंकि उन्होंने गुजरात में AAP की रैली के संबंध में ऐसी किसी भी खबर को कवर नहीं किया है।

 

वाशिंगटन पोस्ट की कॉलमनिस्ट और ट्विटर पर वेरीफाइड यूजर राणा अय्यूब RanaAyyub ने उसी वायरल तस्वीर को पोस्ट किया और दावा किया कि द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक फोटोशॉप्ड तस्वीर भारत के दक्षिणपंथियों द्वारा प्रसारित की जा रही है।

 

इस फैक्ट से साबित हो रहा है कि आम आदमी पार्टी की रैली में 25 करोड़ लोगों के शामिल होने का दावा झूठा है और सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा शेयर किया जा रहा न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर की स्क्रीन शॉट फेक है।

दावाः अहमदाबाद में आम आदमी पार्टी की रैली में शामिल हुए 25 करोड़ लोग

दावाकर्ता: सुरेश कोचट्टी

फैक्ट चेक: फेक

Tagged: