Home / Misleading / फैक्ट चेक: क्या गुजरात के खिलाफ गुस्से में नजर आ रहे हैं अरविंद केजरीवाल?

फैक्ट चेक: क्या गुजरात के खिलाफ गुस्से में नजर आ रहे हैं अरविंद केजरीवाल?

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वह गुजरात और उसकी आबादी के खिलाफ गुस्से में नजर आ रहे हैं.

पूरे इंटरनेट पर लोग वीडियो को कैप्शन के तहत पोस्ट कर रहे हैं, “केजरीवाल जी गुजरात से इतनी नफरत क्यों करते हैं।

फैक्ट चेक:

केवल वीडियो देखकर हम अनुमान लगा सकते हैं कि वीडियो केजरीवाल द्वारा प्रस्तुत पूरे भाषण का हिस्सा है।

हमने DFRAC पर तस्वीर की रिवर्स सर्च की तो हमें वही वीडियो आम आदमी पार्टी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला।

भाषण का खंड 14:43 मिनट से शुरू होता है जहां केजरीवाल अमित शाह पर निशाना साध रहे थे।

दोनों वीडियो के बीच के अंतर को आप के आधिकारिक पेज पर भी पोस्ट किया गया था।

ये देखिए @BJP4Gujarat सूरत के विधायक @sanghaviharsh जी के निम्न स्तर के कार्य – आम आदमी पार्टी की गुजरात में बढ़ती लोकप्रियता को देखकर ऐसे फेक वीडियो शेयर कर जनता को गुमराह कर रहे हैं।

वीडियो भी 5 साल पुराना है, इसलिए भ्रामक है।

Claim Review : गुजरात के प्रति गुस्सा दिखा रहे अरविंद केजरीवाल।

Claimed by: सोशल मीडिया उपयोगकर्ता।

फैक्ट चेक: भ्रामक

 

Tagged: