Home / Misleading / फैक्ट चेक: पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने पर यूपी पुलिस ने नाबालिगों को नहीं पीटा

फैक्ट चेक: पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने पर यूपी पुलिस ने नाबालिगों को नहीं पीटा

सोशल मीडिया पर एक विचलित कर देने वाला वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में पुलिसकर्मी दो नाबालिग की बेदर्दी से पिटाई करते हुए देखे जा सकते है। वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि यूपी पुलिस ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने पर पिटाई की।

एक यूजर ने वीडियो को ट्वीट कर केप्शन में लिखा कि पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने वाले को उत्तर प्रदेश पुलिस कैसे घर के अंदर घुस के पाकिस्तान का गर्मी निकाल रहे हैं देखिए ऐसे ही पूरे हिंदुस्तान में जो भी पाकिस्तान जिंदाबाद बोलेगा उसका  गर्मी  निकल जाना चाहिए यह बाबा का कमाल है

https://www.facebook.com/100038236404065/videos/1376620439442755/

साथ ही फेसबुक पर भी अन्य यूजर ने इस तरह के मिलते-जुलते दावे के साथ वीडियो पोस्ट किया है।

फैक्ट चेक:

वायरल वीडियो की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो को InVid टूल की मदद से अलग-अलग कीफ्रेम में बदला और हर कीफ्रेम को Google रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें अमर उजाला समाचार पोर्टल पर एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में वायरल वीडियो के स्क्रीनग्रैब का इस्तेमाल किया गया।

रिपोर्ट में वीडियो के बारे में बताया गया कि घटना यूपी के चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र में सामने आई। गांव के ही तीन नाबालिग लड़कों ने क्षेत्र के एक मोबाइल स्टोर में चोरी की। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी शिवानंद वर्मा और आरक्षक दिलीप कुमार मौके पर पहुंचे और मौके पर ही चौकी इंचार्ज ने बेंत से तीनों लड़कों की जमकर पिटाई की। पुलिस की बर्बरता का वीडियो किसी ने बना लिया। वीडियो के वायरल होने पर चंदौली पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने चौकी प्रभारी शिवानंद वर्मा और कांस्टेबल दिलीप कुमार को निलंबित कर दिया।

वहीं चंदोली पुलिस ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर वायरल वीडियो के साथ पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने पर पिटाई के किए गए दावे का खंडन किया है।

अत: वायरल वीडियो भ्रामक है।

Tagged: