भारत के संविधान में सभी धर्मों का स्थान एक है। लेकिन, कुछ लोग अपने स्वार्थी उद्देश्यों को पूरा करते हैं, विभिन्न धार्मिक समुदायों के बीच नफरत को प्रज्वलित करते हैं। ऐसी ही एक खबर इंटरनेट पर इस दावे के साथ वायरल हो रही है कि पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने मुस्लिम व्यापारियों पर से जीएसटी माफ कर दिया है। आगे @KisKumMis ने अपने हैंडल पर लिखा, ‘‘सेकुलरिज्म- मुस्लिम व्यापारियों का GST माफ़ GST भरेगी ममता सरकार पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार का कहना है की GST से मुस्लिम व्यापारियों को नुक्सान हुआ है, इसलिए टैक्स सरकार भरेगी, यानि मुस्लिम व्यापारियों का टैक्स माफ़। बंगाल में मुस्लिम जनसँख्या 35% हो चुकी है।”
सेकुलरिज्म-
मुस्लिम व्यापारियों का GST माफ़ GST भरेगी ममता सरकार पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार का कहना है की GST से मुस्लिम व्यापारियों को नुक्सान हुआ है, इसलिए
टैक्स सरकार भरेगी, यानि मुस्लिम व्यापारियों का टैक्स माफ़। बंगाल में मुस्लिम जनसँख्या 35% हो चुकी है।— 🇮🇳Kishor K Mishra🇮🇳 (@KisKumMis) March 12, 2022
इसी तरह कई और यूजर्स ने इसे अपने हैंडल पर शेयर किया है ।
मुस्लिम व्यापारियों का GST माफ करेगी ममता सरकार _
वोट बैंक की दिशाहीन राजनीति _ pic.twitter.com/Ugo6brVhoo— प्रो.एम.एस.राजपूत (@MilanProf) March 9, 2022
फैक्ट चेक
कीवर्ड रिसर्च पर हमने पाया कि ममता सरकार ने ऐसी किसी खबर की घोषणा नहीं की है. इसलिए वायरल हो रही खबर फ़ेक है। सबसे बढ़कर, हमने पाया कि 2018 में भी यही खबर वायरल हुई थी।
@India_Policy pic.twitter.com/p6fmClaZxn
— Aditya (@arallan78) July 14, 2018
उपरोक्त ट्वीट में शीर्षक में वर्तनी की त्रुटि है। यहा व्यवसायियों के स्थान पर व्यसायियों इसलिए, हम आसानी से कह सकते हैं कि खबर फर्जी है।
निष्कर्ष
अतः, हमारे फैक्ट चेक विश्लेषण से यह आसानी से निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि वायरल खबर फर्जी है। इसके अलावा, कुछ यूसर्स ने सांप्रदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाने और हिंदू-मुसलमानों के बीच विभाजन पैदा करने के लिए इस खबर को पहले भी फैलाया था।
Claim Review : ममता सरकार ने पश्चिम बंगाल में व्यापारियों का जीएसटी माफ किया।
Claimed by: @KisKumMis और अन्य सोशल मीडिया यूसर्स Fact check: फर्जी और भ्रामक |