Home / Misleading / फैक्ट चेक: यूक्रेन पर हमले के बीच रूसी हेलीकॉप्टर को गिराए जाने की वायरल तस्वीर की जानिए सच्चाई

फैक्ट चेक: यूक्रेन पर हमले के बीच रूसी हेलीकॉप्टर को गिराए जाने की वायरल तस्वीर की जानिए सच्चाई

रूस पर यूक्रेन के हमले के बीच सोशल मीडिया पर 7 और 8 मार्च, 2022 को एक तस्वीर को शेयर कर दावा किया गया कि यूक्रेन ने एक रूसी हेलीकॉप्टर को नष्ट कर दिया।

Pic1

तस्वीर को शेयर करते हुए केप्शन दिया गया कि “एएफयू रिपोर्ट #Vyshgorod के पास एक #रूसी हेलीकॉप्टर के नष्ट होने की समीक्षा की जा सकती है।”

फैक्ट चेक:

वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज करने पर हमने पाया कि यह तस्वीर 24 फरवरी, 2022 की है। जिस दिन यूक्रेन पर रूस का आक्रमण शुरू हुआ था।

New York Post

24 फरवरी को रूस और यूक्रेन संघर्ष पर प्रकाशित न्यूयॉर्क पोस्ट और डेली मेल की रिपोर्ट में इस तस्वीर को देखा जा सकता है।

अत: वायरल तस्वीर को भ्रामक पाया गया है।

Conclusion: दावा भ्रामक है।

Claim review: #Vyshgorod के पास यूक्रेन ने एक #रूसी हेलीकॉप्टर के नष्ट कर दिया

Claim by: Bekeris Povilas

Fact check: भ्रामक

 

 

Tagged: