Home / Featured / फैक्ट चेक: यूपी में अखिलेश यादव की हार के बाद प्रयागराज में भाइयों की आत्महत्या का जानिए सच

फैक्ट चेक: यूपी में अखिलेश यादव की हार के बाद प्रयागराज में भाइयों की आत्महत्या का जानिए सच

उत्तर प्रदेश में गुरुवार यानी 10 मार्च को विधान सभा चुनाव के नतीजों ने स्पष्ट कर दिया कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी एक बड़े बहुमत के साथ फिर से राज्य की सत्ता संभालने जा रही है।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक कोलाज वायरल हो रहा है। जिसमे तीन अलग-अलग शख्स को फांसी पर लटका देखा जा सकता है। इन तस्वीरों को लेकर दावा किया गया कि यूपी चुनाव में अखिलेश यादव की हार के बाद इन लोगों ने आत्महत्या कर ली।

Facebook Post

इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा कि क्युकी अब प्रयाग राज के छात्रों इतना साहस नहीं रहा क्युकी कुछ दिन पहले इसी प्रयागराज में सभी भाईयो को बेरहमी से पिता कारण की वो पढ़ाई करके रोजगार मांग रहे थे सोचिए क्या बिता होगा उन मां पर को जो मां इंतजार कर रही होगी की मेरा लाल पढ़ के मेरा दुख दर्द कम करेगा मां को क्या पता मेरा लाल जिंदा लौट कर घर ही न आए ???????

फैक्ट चेक:

वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज करने पर हमें संजीवनी टुडे की एक खबर मिली। जिसमे बताया गया कि उक्त फांसी की घटना झारखंड के बोकारो जिले की रामगढ़ की है। जहां आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।  युवक की पहचान बोकारो जिले के कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्मा निवासी तारा महतो के पुत्र रणधीर कुमार (25) के रूप में हुई थी।

अत: स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर फेक है।

Conclusion: दावा फेक है।

Claim review: यूपी में अखिलेश यादव की हार के बाद प्रयागराज में भाइयों ने की आत्महत्या

Claim by: अजय यादव बालाजी

Fact check: फेक

Tagged: