रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं। नतीजतन, हर दिन हम इससे जुड़ी कई खबरें सुन सकते हैं। कुछ सच हैं लेकिन लोगों को गुमराह करने के लिए कई फेक न्यूज भी वायरल हो रही हैं। इसी बीच इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स कैप्शन लिख रहे हैं, “रूसी सैन्य पैराट्रूपर्स यूक्रेन में खार्कोव के पास उतरे।”
Russian military paratroopers land in Ukraine, near Kharkov.#Ukraine #Russia #RussiaUkraine #war pic.twitter.com/cNzCLZd7BN
— Majharul Md (@majharul_00) February 24, 2022
इसी तरह कई और सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को अपने हैंडल पर शेयर किया।
https://twitter.com/RaqeebK82134449/status/1496842428887744514?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E149682428887744514%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&3Abred.url%20%E0%A4%B0%E0%A5%82%E0%A4%B8%E0%A5%80-%E0%A4%AA%E0%A5%88%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9F%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%82%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%B9-%E0%A4%AF%E0%A5%81%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%A7-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%A8-%E0%A4%96%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%B5-%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%A7-%E0%A4%B5%E0%A5%80%E0%A4%A1%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A5%8B-%E0%A4%9F%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%97%E0%A4%B0-%E0%A4%86%E0%A4%A4%E0%A4%82%E0%A4%95-%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A4%BF%E0%A4%95-62975
फैक्टचेक:
कीवर्ड रिसर्च करने के बाद हमें फेसबुक पर एक वीडियो मिला । हैरानी की बात यह है कि यह वही वीडियो है, जो हाल ही में रूस-यूक्रेन संकट के बीच वायरल हुआ था। वीडियो 18 सितंबर , 2016 को अपलोड किया गया था । इसके अलावा, वीडियो का कैप्शन था, 17 इल्यूशिन आईएल -76 विमान से रोस्तोव क्षेत्र में रूसी वीडीवी हवाई सैनिकों (लगभग 2000 पैराट्रूपर्स) की “विशाल हवा ‘ निरंतर ‘। प्रत्येक आईएल -76 126 पैराट्रूपर्स (‘ desantnik ‘) ले सकते हैं। वर्ष 2014। ‘VDV’ या रूसी एयरबोर्न ट्रूप्स वर्तमान में 2014 में 35 000 से बढ़कर 2019 तक 72,000 हो गए हैं। VDV सर्वोच्च कमांडर का रणनीतिक रिजर्व है और राष्ट्रपति के अधीनस्थ है। रूस। दुनिया में एकमात्र भारी मशीनीकृत हवाई सक्षम बल।”
इसलिए, यह वर्तमान स्थिति से संबंधित नहीं है।
निष्कर्ष
इसलिए, सैकड़ों रूसी पैराट्रूपर्स को यूक्रेन की धरती पर लड़ाकू विमानों से उतरते हुए दिखाया गया वायरल वीडियो नकली और भ्रामक है।
Claim Review : रूसी सैन्य पैराट्रूपर्स यूक्रेन में खार्कोव के पास उतरे।
Claimed by – @ majharul_00, @RaqeebK82134449 और अन्य सोशल मीडिया यूजर्स।
Fact check– फर्जी और भ्रामक