Home / Featured / फैक्ट चेक: क्या तेलंगाना में मुस्लिम भीड़ ने मंदिर पर हमला किया?

फैक्ट चेक: क्या तेलंगाना में मुस्लिम भीड़ ने मंदिर पर हमला किया?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। सुशांत सिंह नामक यूजर ने 23 फरवरी को वीडियो पोस्ट कर दावा किया कि मुस्लिम भीड़ ने कर्मघाट हनुमान मंदिर में प्रवेश कर मंदिर में तोड़फोड़ की। यूजर के मुताबिक 25 पुरुषों के समूह ने 2 महिलाओं पर हमला भी किया।

https://twitter.com/SushantSingh113/status/1496289547059343360?s=20&t=v6c37SAkBaLFgCj7VXb0lA

एक अन्य यूजर क्विनॉन जो खुद को भगवा रक्षक बताता है, ने ये वीडियो पोस्ट कर कहा कि एक व्यक्ति बोल रहा है कि कैसे पुरुषों के कुछ समूह ने हम पर हमला किया है जब हम मंदिर में अपने गोरक्षकों की रक्षा कर रहे थे। उसने वीडियो को कैप्शन भी दिया, ‘तेलंगाना के कर्मनघाट हनुमान मंदिर पर शांतिप्रियों ने हमला किया है।हालांकि यूजर ने असली खबर से लोगों को गुमराह करने की भी कोशिश की।

https://twitter.com/squineon/status/1496208073194901505?s=20&t=hYXvOXtYD0RWmnHn4sE9MA

फैक्ट चेक:

उपरोक्त दावों की जांच में सामने आया कि ये मामला गौरक्षकों और पशु ट्रांसपोर्टरों के बीच हिंसा का है। इस बारे में राचकोंडा पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी कर मामले की विस्तृत जानकारी दी है। नोट के अनुसार, मवेशियों के अवैध परिवहन ने तेलंगाना में सांप्रदायिक तनाव पैदा कर दिया।

इस पूरी रिपोर्ट में 22 फरवरी से 23 फरवरी तक मुस्लिम भीड़ द्वारा कर्मघाट हनुमान मंदिर में गोरक्षकों या किसी पर हमला करने का कोई जिक्र नहीं है। वहीं द हिंदू ने हैदराबाद में गौ रक्षकों और पशु ट्रांसपोर्टरों के बीच झड़प की खबर को भी कवर किया।

The Hindu

निष्कर्ष: कर्मघाट हनुमान मंदिर में किसी मुस्लिम भीड़ ने हमला नहीं किया है, इसलिए दावा फर्जी और भ्रामक है।

Claim Review: क्या तेलंगाना में मुस्लिम भीड़ ने मंदिर पर हमला किया?

Claim by: सुशांत सिंह

Fact check: फेक

 

Tagged: