सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। सुशांत सिंह नामक यूजर ने 23 फरवरी को वीडियो पोस्ट कर दावा किया कि मुस्लिम भीड़ ने कर्मघाट हनुमान मंदिर में प्रवेश कर मंदिर में तोड़फोड़ की। यूजर के मुताबिक 25 पुरुषों के समूह ने 2 महिलाओं पर हमला भी किया।
https://twitter.com/SushantSingh113/status/1496289547059343360?s=20&t=v6c37SAkBaLFgCj7VXb0lA
एक अन्य यूजर क्विनॉन जो खुद को भगवा रक्षक बताता है, ने ये वीडियो पोस्ट कर कहा कि एक व्यक्ति बोल रहा है कि कैसे पुरुषों के कुछ समूह ने हम पर हमला किया है जब हम मंदिर में अपने गोरक्षकों की रक्षा कर रहे थे। उसने वीडियो को कैप्शन भी दिया, ‘तेलंगाना के कर्मनघाट हनुमान मंदिर पर शांतिप्रियों ने हमला किया है।हालांकि यूजर ने असली खबर से लोगों को गुमराह करने की भी कोशिश की।
https://twitter.com/squineon/status/1496208073194901505?s=20&t=hYXvOXtYD0RWmnHn4sE9MA
फैक्ट चेक:
उपरोक्त दावों की जांच में सामने आया कि ये मामला गौरक्षकों और पशु ट्रांसपोर्टरों के बीच हिंसा का है। इस बारे में राचकोंडा पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी कर मामले की विस्तृत जानकारी दी है। नोट के अनुसार, मवेशियों के अवैध परिवहन ने तेलंगाना में सांप्रदायिक तनाव पैदा कर दिया।
The #arrest of the #accused involved in the #riot and #illegal transportation of #cattle which has created #communal tension in @meerpetps limits and @Saroornagarps Karmanghat area on 22/23rd February intervening night. @TelanganaDGP @TelanganaCOPs @hydcitypolice @cyberabadpolice pic.twitter.com/Py4QkZdiyc
— Rachakonda Police (@RachakondaCop) February 23, 2022
इस पूरी रिपोर्ट में 22 फरवरी से 23 फरवरी तक मुस्लिम भीड़ द्वारा कर्मघाट हनुमान मंदिर में गोरक्षकों या किसी पर हमला करने का कोई जिक्र नहीं है। वहीं द हिंदू ने हैदराबाद में गौ रक्षकों और पशु ट्रांसपोर्टरों के बीच झड़प की खबर को भी कवर किया।
निष्कर्ष: कर्मघाट हनुमान मंदिर में किसी मुस्लिम भीड़ ने हमला नहीं किया है, इसलिए दावा फर्जी और भ्रामक है।
Claim Review: क्या तेलंगाना में मुस्लिम भीड़ ने मंदिर पर हमला किया?
Claim by: सुशांत सिंह
Fact check: फेक