इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि SBI महिलाओं को प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत लोन देगा। इसके अलावा, वीडियो में दावा किया गया है कि एसबीआई बिना किसी ब्याज, गारंटी और सुरक्षा के 25 लाख का लोन देगा। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=VeMZ0_L-XoA
फैक्टचेक
कीवर्ड रिसर्च के बाद हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली कि एसबीआई महिलाओं को बिना ब्याज, गारंटी और सुरक्षा के 25 लाख का लोनदेगा। इसके अलावा, हमारी टीम को पीआईबी का एक आधिकारिक ट्वीट भी मिला, जिसमें वायरल वीडियो को फर्जी बताया गया है। पोस्ट मे लिखा है, “एक #YouTube वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी महिलाओं को ‘प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना’ के तहत 2 लाख 20 हजार रूपए की नकद धनराशि और साथ ही ₹25 लाख तक का लोन दे रही है। ”
एक #YouTube वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी महिलाओं को 'प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना' के तहत 2 लाख 20 हजार रूपए की नकद धनराशि और साथ ही ₹25 लाख तक का लोन दे रही है#PIBFactCheck
▶️यह दावा #फर्जी है
▶️केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है pic.twitter.com/IhdMF1LXhE
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 22, 2022
इसलिए, यह स्पष्ट है कि वह केंद्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है।
निष्कर्ष
योजना के तहत पूरे भारत में महिलाओं को 25 लाख का ऋण नहीं दे रहा है । DFRAC पाठकों को ऐसी किसी भी जानकारी पर विश्वास न करने और केवल प्रामाणिक सरकारी स्रोतों पर भरोसा करने की सलाह देता है।
Claim Review : प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत महिलाओं को बिना ब्याज, गारंटी और सुरक्षा के एसबीआई देगा 25 लाख का लोन।
Claimed by: द्वारा दावा किया गया फैक्ट चेक – फर्जी और भ्रामक |