संसद परिसर के बाहर गुरुवार 19 दिसंबर को भारी हंगामा देखने को मिला, जहां भाजपा और विपक्ष के सांसदों ने एक- दूसरे पर धक्का मुक्की के आरोप लगाए। भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया। इसी बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें राहुल गांधी को कहते सुना जा सकता है, “नहीं, नहीं, देखिए, देखिए, हां, हां, किया है, किया है, मगर ठीक है कोई मतलब धक्का मुक्की से हमें कुछ होता नहीं है”। यूजर्स राहुल गांधी का वीडियो शेयर कर दावा कर रहे हैं, कि राहुल गांधी ने स्वयं द्वारा धक्का दिये जाने की बात स्वीकारी है।
Deepak Sharma नामक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “राहुल गांधी खुद कह रहा है मैने किया है..धक्का भी मारा है मेरे कारण चोट लगी लेकिन धक्का देने से आदमी मरता नहीं ये राहुल गाँधी नहीं अहंकार बोल रहा है”
इसके अलावा Shehzad Jai Hind और Anurag Thakur सहित कई भाजपा सदस्यों ने भी इसी तरह का पोस्ट शेयर किया।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वायरल दावे की पड़ताल की, हमें पीटीआई (प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया) के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर संसद के बाहर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए राहुल गांधी का पूरा वीडियो मिला। पूरे वीडियो की बारीकी से जांच करने पर, यह सुना जा सकता है कि एक रिपोर्टर ने पूछा, “क्या खड़गे जी के साथ भी धक्का मुक्की हुई है?” इस पर राहुल गांधी कहते हुए सुने जा सकते हैं, “हां…हां…ऐसा हुआ है (मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का दिया गया है)। लेकिन धक्का-मुक्की से हमें कुछ होता नहीं है।
इसके अलावा, हमें ANI की एक मीडिया रिपोर्ट भी मिली, जिसमें राहुल गांधी का पूरा बयान दिया गया है। इसमें राहुल गांधी के बयान को कोट करते हुए बताया गया है, "यह आपके कैमरे में हो सकता है। मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, भाजपा के सांसद मुझे रोकने, धक्का देने और धमकाने की कोशिश कर रहे थे। इसलिए यह हुआ… हाँ, ऐसा हुआ है (मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का दिया गया है)। लेकिन धक्का-मुक्की से हमें कुछ नहीं होता। मगर यह प्रवेश द्वार है और हमें अंदर जाने का अधिकार है। भाजपा के सांसद हमें अंदर जाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे। मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर हमला कर रहे हैं और अंबेडकर जी की स्मृति का अपमान कर रहे हैं।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नाम से वायरल बयान को भ्रामक तरीके से शेयर किया गया है। वीडियो में, वह मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का दिए जाने का जिक्र कर रहे हैं, लेकिन स्वयं द्वारा भाजपा सांसद को धक्का दिए जाने की बात स्वीकार नहीं कर रहे हैं। इसलिए, वायरल दावा गलत है।