सोशल मीडिया पर एक युवती का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह युवती बीजेपी के पूर्व विधायक अनंत शर्मा की बेटी आरती शर्मा हैं, जिनका मुस्लिम युवक नदीम के साथ 8 सालों से अफेयर चल रहा है। आरती अब अपने पिता अनंत शर्मा पर नदीम से शादी कराने का दबाव बना रही है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘ये BJP के पूर्व विधायक अनंत शर्मा की बेटी आरती शर्मा है जो अमेरीका मे रहकर मोडलिंग करती है ! पिछले आठ साल से अब्दुल नदीम की पत्नी बनकर साथ रह रही है, लेकिन अब तक शादी नही की है! अब दोनों मे अपने-अपने घरों पर शादी के लिए अर्ज़ी लगाई तो नदीम के घरवाले पहले तो नहीं माने थे लेकिन बाद मे सहमति दे दी…, लेकिन आरती शर्मा के पिता कि अभी भी इस रिश्ते को लेकर संदेह है कि कहीं समाज के लोग ये ना बोल दे कि इसने अपनी लडकी की शादी मुस्लिम लड़के से कराई है । वहीं मिस आरती शर्मा बोल चुकी हैं “पापा तुम्हारा दामाद सिर्फ़ अब्दुल नदीम ही बनेगा, नही तो कोई नहीं बनेगा”।’

इस वीडियो को फेसबुक पर भी ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया गया है, जिसे यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि यह वीडियो ना तो बीजेपी नेता अनंत शर्मा की बेटी आरती शर्मा का है और ना ही युवती का किसी मुस्लिम युवक के साथ अफेयर चल रहा है। यह वीडियो गुजरात की स्किन और ब्यूटी एक्सपर्ट डिंपल अहूजा का है। हमें यह वीडियो डिंपल अहूजा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 17 जनवरी 2026 को पोस्ट मिला।
हमें डिंपल अहूजा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके कई और वीडियो भी मिले, जिसमें वह स्किन केयर के बारे में जानकारी देती हुई दिखाई देती हैं।

वहीं हमारी टीम ने डिंपल अहूजा के इंस्टाग्राम पेज पर दिए गए नंबर पर कॉल करके वायरल हो रहे दावे के बारे में पूछा। डिंपल अहूजा की टीम द्वारा वायरल दावे को पूरी तरह से फेक करार दिया गया। उनकी टीम के सदस्य रोहित ने हमें बताया कि डिंपल फिलहाल बाहर हैं और उनके बारे में सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलाई गई है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ना तो बीजेपी नेता अनंत शर्मा की बेटी आरती शर्मा का है और ना ही युवती का किसी मुस्लिम युवक के साथ अफेयर चल रहा है। यह वीडियो गुजरात की ब्यूटी एक्सपर्ट डिंपल अहूजा का है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।

