भारत आज अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर मुख्य परेड हुई। जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तिरंगा फहराया। वहीं राष्ट्रगान के बाद 21 तोपों की सलामी दी गई। इसी बीच सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि इंडोनेशिया के प्रधानमंत्री प्रबोवो सुबियान्टो भारत की रिपब्लिक डे परेड को बीच में ही छोडकर चले गए।

Source: X
सोशल साईट X पर पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा अकाउंट ज़र्द सी गाना ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो की मुलाक़ात की एक तस्वीर को शेयर कर लिखा कि ब्रेकिंग: इंडोनेशिया के PM प्रबोवो सुबियांटो कथित तौर पर भारत की रिपब्लिक डे परेड के दौरान बीच में ही चले गए, जब भारतीय PM मोदी ने नकली “जीत” का दावा करते हुए कहा कि दिखाए गए हथियार पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ असरदार थे। — भारत के लिए एक और बड़ी बेइज्जती।
फैक्ट चेक:

Source: The Economics Times
वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC ने गूगल पर भारत के 77वां गणतंत्र दिवस से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट की जांच की। इस दौरान हमें द इक्नोमिक्स टाईम्स की एक रिपोर्ट मिली।

Source: X
इस रिपोर्ट में बताया गया कि 26 जनवरी, 2026 को भारत का 77वां रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन बहुत डिप्लोमैटिक महत्व रखता है, क्योंकि यूरोपियन कमीशन की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपियन काउंसिल के प्रेसिडेंट एंटोनियो कोस्टा नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड में चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे।

Source: The Economics Times

Source: MEA
इसके साथ ही इस रिपोर्ट में हमें 1950 से 2026 के भारत के रिपब्लिक डे परेड में शामिल हुए चीफ गेस्ट की लिस्ट भी मिली। जिससे पता चलता है कि इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियान्टो 26 जनवरी, 2025 को भारत के 76वां रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन में चीफ गेस्ट के रूप में शामिल हुए थे। इसकी पुष्टि भारतीय विदेश मंत्रालय की 16 जनवरी 2025 को जारी प्रेस रिलीज से भी होती है।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि पाकिस्तानी यूजर का इंडोनेशिया के PM प्रबोवो सुबियांटो का कथित तौर पर भारत की रिपब्लिक डे परेड के दौरान बीच में छोड़कर चले जाने का वायरल दावा फेक है। क्योंकि 26 जनवरी, 2026 को भारत के 77वां रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन में चीफ गेस्ट के तौर पर यूरोपियन कमीशन की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपियन काउंसिल के प्रेसिडेंट एंटोनियो कोस्टा शामिल हुए।

