Prabhas and Khesari lal Yadav

फैक्ट चेकः फिल्म शूटिंग करते प्रभास-खेसारी का वीडियो AI-जनरेटेड है

Fact Check hi Featured Misleading

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ‘बाहुबली’ फेम अभिनेता प्रभास और भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव एक साथ किसी नई फिल्म में काम कर रहे हैं। वायरल वीडियो में दोनों कलाकारों को एक ही फ्रेम में देखा जा सकता है, जो मगरमच्छ से फाइट का दृश्य है। यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि दोनों जल्द ही किसी प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाले हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘भोजपुरी सुपरस्टार @khesariLY और South सुपरस्टार प्रभास की जोड़ी पर्दे पर तो आग लगा देगी..!! आपको यह जोड़ी कैसी लगी.?’

लिंक

फेसबुक पर भी इस वीडियो को Khesari Lal Yadav Fc द्वारा पोस्ट किया गया है। इस पोस्ट पर करीब 6 मिलियन व्यूज हैं।

लिंक

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल हो रहे इस वीडियो की जांच की। जांच के दौरान पाया गया कि यह वीडियो असली नहीं है, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से तैयार किया गया है। वीडियो को ध्यान से देखने पर चेहरे की बनावट, हाव-भाव और मूवमेंट में असामान्यताएं नजर आती हैं, जो आमतौर पर AI-जनरेटेड कंटेंट में देखी जाती हैं।

इसके अलावा, हमारी टीम ने इस वीडियो को AI डिटेक्टर टूल हाइव मॉडरेशन (Hive Moderation) पर अपलोड कर जांच की, जहां परिणाम में यह स्पष्ट हुआ कि वीडियो AI द्वारा जनरेट किया गया है। वहीं, प्रभास या खेसारी लाल यादव की ओर से भी ऐसी किसी फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी या सोशल मीडिया पोस्ट साझा नहीं की गई है। किसी भी विश्वसनीय मीडिया संस्थान ने भी इस दावे की पुष्टि नहीं की है।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा प्रभास और खेसारी लाल यादव की फिल्म शूटिंग का वीडियो AI-जनरेटेड है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।