Shubman Gill and Sara Tendulkar

फैक्ट चेकः सारा तेंदुलकर को प्रपोज करते शुभमन गिल की वायरल तस्वीर AI-जनरेटेड है

Fact Check hi Fake Featured

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने क्रिकेट स्टेडियम में सारा तेंदुलकर को प्रपोज किया। दावा यह भी किया जा रहा है कि सारा तेंदुलकर ने इस प्रपोजल को स्वीकार कर लिया और कहा कि उन्हें यह पल बहुत अच्छा लगा और शुभमन गिल उनका पहला प्यार हैं।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘मैच हारो या जीतो , क्या फरक पड़ता है . ये कर लो पहले’

लिंक

इसके अलावा शुभमन और सारा की इस तस्वीर को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी फेसबुक पर शेयर किया गया है जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC टीम ने वायरल हो रही इस तस्वीर की जांच की। जांच में पाया गया कि यह तस्वीर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा जनरेट की गई है। तस्वीर को ध्यान से देखने पर कई विसंगतियां नजर आती हैं, जैसे चेहरे की बनावट, लाइटिंग और बैकग्राउंड में मौजूद लोगों की आकृतियां, जो आमतौर पर AI-जनरेटेड इमेज में देखने को मिलती हैं। वहीं, वायरल तस्वीर में गूगल Gemine का लोगो भी देखा जा सकता है, जो यह स्पष्ट करता है कि इस तस्वीर को AI द्वारा बनाया गया है।

इसके अलावा, शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर दोनों में से किसी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसी किसी घटना को लेकर कोई पोस्ट नहीं किया है। न ही किसी विश्वसनीय मीडिया संस्थान ने इस तरह की खबर प्रकाशित की है। हमारी टीम ने वायरल तस्वीर की जांच AI-डिटेक्टर टूल हाइव मॉडरेशन पर की, जिसका परिणाम सामने आया कि यह तस्वीर AI-जनरेटेड है।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर की प्रपोजल वाली तस्वीर फेक है और AI-जनरेटेड है।